menu-icon
India Daily

फास्ट चार्जिंग की बोलती बंद, इस तरह से एक मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा मोबाइल और लैपटॉप! 

New Charging Technology: क्या आप जानते हैं कि आप आगे चलकर आप एक मिनट में अपने लैपटॉप को या फिर स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर पाएंगे? आइए जानते हैं कैसें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
New Charging Technology
Courtesy: Canva

New Charging Technology: स्मार्टफोन या लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई हैं. कई फोन्स को महज कुछ मिनटों में फुल चार्ज हो जाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आप अपने डेड लैपटॉप या स्मार्टफोन को सिर्फ एक मिनट में चार्ज कर पाएंगे तो क्या होगा? शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. भारतीय मूल के रिसर्चर ने एक नई तकनीक का खुलासा किया है जो एक मिनट में लैपटॉप और फोन को चार्ज करने में मदद कर सकती है. इसके अलावा इसी तरीके से आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 10 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

क्या है यह तकनीक: अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर में केमिकल और बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के अस्सिटेंट प्रोफेसर अंकुर गुप्ता और उनके रिसचर्स की टीम ने इस नई तकनीक को खोजा है. जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में स्टडी पब्लिश की गई थी जिसमें रिसर्चर्स ने बताया कि कैसे छोटे चार्ज्ड पार्टिकल्स जिन्हें आयन कहा जाता है, कैसे बेहद ही छोटे पोर्स के अंदर चलते हैं. इसे लेकर गुप्ता ने कहा है, सुपरकैपेसिटर एनर्जी को स्टोर करने का एक अच्छा तरीका है. इससे ही आगे चलकर ऐसी तकनीक विकसित की जा सकती है जिससे फोन और लैपटॉप को एक मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा. 

सुपरकैपेसिटर एनर्जी को तेजी से और काफी लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं. वे अपने अंदर छोटी जगहों में आयन को इक्ट्ठा करते हैं. गुप्ता ने इन आयनों के अंदर घूमने के तरीके में सुधार करके उन्हें चार्ज करने और एनर्जी को और भी तेजी से रिलीज करने का तरीका खोजा है जिससे यह काम आसानी से किया जा सकेगा. 

आम तौर पर, हम बिजली के बारे में सोचते हैं कि इसे इलेक्ट्रॉन नामक छोटे कणों द्वारा ले जाया जाता है. लेकिन सुपरकैपेसिटर में, आयन ही घूमते हैं जिससे ऐसा करना संभव हो जाएगा. हालांकि, ऐसा कब तक हो जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.