Online Scam Safety Tips: केवाईसी स्कैम इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि लोग इसके जाल में फंसते जा रहे हैं. इसमें आपके पास एक कॉल आती है जिसमें सामने वाला व्यक्ति खुद को सरकार या बैंक का अधिकारी बताता है. वो कहता है कि अगर व्यक्ति ने अपनी केवाईसी पूरी नहीं कराई तो उसका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. व्यक्ति स्कैमर की बातों में फंस जाता है. फिर मैसेज में आए लिंक पर क्लिक कर मालिशस वेबसाइट पर पहुंच जाता है.
इस तरह की वेबसाइट्स से यूजर्स का सारा डाटा चुरा लिया जाता है. अगर आप इस तरह के स्कैम में नहीं फंसना चाहते हैं तो यहां हम आपको इससे बचने का तरीका बता रहे हैं. आपको क्या करना है और क्या नहीं, चलिए जानते हैं.
क्या करें:
सबसे पहले तो सोर्स की पुष्टि करें. किसी भी केवाईसी डिटेल्स को शेयर करने से पहले हमेशा आपको उसकी पहचान करनी है. बता दें की बैंक कभी भी एसएमएस, ईमेल या फोन कॉल के जरिए संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता है.
केवल आधिकारिक, वेरिफाइड वेबसाइटों के जरिए या ऑथराइज्ड जगहों पर ही केवाईसी के डॉक्यूमेंट्स जमा कराएं.
सुनिश्चित करें कि जिस वेबसाइट पर आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हैं वह "HTTPS" का इस्तेमाल करती हो.
स्कैम वाले ऐप या फिशिंग स्कैम का पता लगाने के लिए अपने फोन पर किसी एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप रखें.
क्या न करें:
कभी भी फोन पर ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी शेयर न करें. अगर कोई आपसे यह कहता है कि वो बैंक या सरकार की तरफ से बोल रहा है तो आप इस बात पर यकीन नहीं करना है.
ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए भेजे गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, खासकर अगर वे आपसे केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहते हैं.
केवाईसी के लिए आपकी निजी जानकारी या डॉक्यूमेंट्स वाले अनचाहे कॉल या ईमेल का जवाब न दें.
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करके संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने से बचें.