menu-icon
India Daily

देसी Twitter बनने का था प्लान, अब बंद हो जाएगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म KOO, जान लीजिए क्या है वजह?

Koo App: ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया देशी ऐप Koo बंद हो रहा है. इस बात की जानकारी इसके को-फाउंडर ने दी है. कंपनी की कई मीडिया हाउस और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों के साथ होने वाली डील टूट गई, इसके अलावा कंपनी हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट का सामना कर रही थी. इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने का फैसला किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Koo App
Courtesy: Social Media

Koo App: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को टक्कर देने के लिए आया भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) बंद हो रहा है. इसके बंद होने की जानकारी कंपनी के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने लिंक्डइन पर शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि वह बड़ी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों और मीडिया हाउस के साथ पार्टनरशिप को लेकर बातचीत कर रहे थे जिससे कंपनी को अपने प्रोजेक्ट्स को रन करने में आसानी होती लेकिन यह बातचीत समझौते में बदलने में नाकाम रही. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमारी कंपनियों के साथ साझेदारी विफल रही, अब हम अपनी आम लोगों के लिए सेवाओं को बंद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट के कारण इसे बंद करना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने पिछले साल से ही वर्क फोर्स को कम करना शुरू कर दिया था. 

सरकारी चैलेंज से हुई थी शुरुआत 

द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कू और डेलीहंट के बीच मर्जर की डील विफल हो गई. इसके बाद कंपनी के फाउंडर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू की शुरुआत सरकारी चैलेंज को जीतने के बाद शुरु हुई थी. साल 2020 के आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीतकर इस माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया नेटवर्क की शुरुआत हुई थी. 

कई नेताओं और सेलिब्रिटीज के थे अकाउंट 

ट्विटर को टक्कर देने के लिए आए इस ऐप के 21 लाख से ज्यादा डेली यूजर थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू तब चर्चा में आया था जब एक्स ( ट्विटर ) ने साल 2021 में भारत सरकार की ओर से आपत्ति वाले कॉन्टेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद इस ऐप को सरकार की ओर से देशी ट्विटर के रूप में प्रचारित-प्रसारित भी किया गया था. कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर के विरोध में इस पर अपना अकाउंट भी बनाया और पोस्ट की थीं. कई सेलिब्रिटीज के भी इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट मौजूद थे.