WhatsApp इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएंगे ब्लॉक
WhatsApp Safety Tips: अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. आपकी एक गलती आपको ब्लॉक करा सकती है जो कि आपके लिए सही नहीं रहेगा. WhatsApp इस्तेमाल करते समय किन बातों का ख्याल रखना है, चलिए जानते हैं यहां.
WhatsApp Safety Tips: WhatsApp अपनी नियम व शर्तों को लेकर काफी सख्त है और इसे पूरा न करने वालों पर प्रतिबंध भी लगा देता है. अगर कोई यूजर आतंकवाद बढ़ावा देता है या फिर इंटीमेसी दिखाता है तो उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है. साथ ही जो यूजर्स स्पैमिंग, धोखाधड़ी करते हैं उनके कार्रवाई करने के आभी आरोप हैं. अगर किसी यूजर के खिलाफ शिकायत की जाती है, तो WhatsApp उनके अकाउंट पर प्रतिबंध लगा सकता है.
भारत के आईटी कानून के अनुसार, लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में, WhatsApp ने बताया है कि उसने मई महीने में भारत में 66 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. इन अकाउंट्स को ब्लॉक इसलिए किया गया है क्योंकि ये अकाउंट्स कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
WhatsApp का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
-
अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसकी नियम व शर्ते माननी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो यूजर का अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.
-
अगर आप किसी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ रहे हैं तो आपको पहले उस व्यक्ति से परमीशन लेनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया तो वो व्यक्ति आपको रिपोर्ट कर सकता है.
-
केवल उन यूजर्स से ही बात करें जिन्हें आप जानते हैं. बिना जाने पहचाने किसी को मैसेज न करें. इससे आपको रिपोर्ट किया जा सकता है.
-
बिना बात के किसी बात का प्रचार या एक ही बात को कई बार कहने जैसा काम न करें.
-
केवल Google Play Store या Apple App Store जैसे विश्वसनीय सोर्सेज से ही WhatsApp डाउनलोड करें. WhatsApp या WhatsApp Business ऐप डाउनलोड करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.