अगर आप टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर इन बातों का ख्याल न रखा जाए तो आपके पैसों पर पानी फिर सकता है. स्मार्ट टीवी खरीदते समय 5 बातों के बारे में सोच-विचार करना बेहद ही जरूरी है. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
डिस्प्ले साइज
टीवी देखने की दूरी अगर 4 से 6 फीट की है तो 32 इंच का टीवी सही रहेगा.
टीवी देखने की दूरी अगर 5 से 8 फीट की है तो 40 से 42 इंच का टीवी सही रहेगा.
टीवी देखने की दूरी अगर 10 से 12 फीट की है तो 50 से 55 इंच का टीवी सही रहेगा.
स्क्रीन रेजोल्यूशन
टीवी का साइज जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है डिस्प्ले का रेजोल्यूशन. बता दें कि जितना ज्यादा डिस्प्ले का रेजोल्यूशन होगा उतनी ही पिक्चर क्वालिटी अच्छी होगी. अगर बजट अच्छा खासा है तो आपके लिए 4K टीवी एकदम सही रहेगा. वहीं, बजट कम या नॉर्मल है तो FHD रेजोल्यूशन टीवी ऑप्शन में रखा जा सकता है.
स्मार्ट टीवी या नॉर्मल
अब एक सवाल लोगों के मन में यह भी आता है कि क्या उन्हें स्मार्ट टीवी लेना चाहिए या नहीं. अगर आपको OTT स्ट्रीमिंग ऐप्स का इस्तेमाल करना है तो आपके लिए स्मार्ट टीवी लेना का फायदा है. लेकिन अगर आप सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल करते हैं और OTT ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना है तो आपके लिए नॉन-स्मार्ट टीवी भी सही रहेगा.
कनेक्टिविटी
जितने ज्यादा पोर्ट्स होंगे उतना ही बेहतर होगा. टीवी में कम से कम 2 HDMI पोर्ट तो होने ही चाहिए. इससे आप टीवी से दूसरी डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं जैसे साउंडबार या गेमिंग डिवाइस. साथ ही यह भी चेक करें कि टीवी में ब्लूटूथ है या नहीं. इसके साथ ही अगर स्मार्ट टीवी ले रहे हैं तो यह चेक करें कि उसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई सपोर्ट होना चाहिए.
बजट
यहां हमने बजट को सबसे आखिरी में बताया है लेकिन यह एक अहम कारक है. क्योंकि जितना बजट होगा उतना ही अच्छा टीवी आप खरीद सकते हैं. हालांकि, हर ब्रांड के टीवी का बजट अलग होता है. किसी ब्रांड के 43 इंच टीवी की कीमत 15000 रुपये हो सकती है. वहीं, किसी ब्रांड के 43 इंच टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है. ऐसे में बजट जरूर चेक करें.