JioHotstar and IPL 2025: 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दर्शकों की संख्या ज्यादा करने के लिए JioStar कथित तौर पर टेलिकॉम कंपनियों से बातचीत की है. कंपनी ने अपने स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन को उनके डाटा प्लान के साथ बंडल करने के लिए रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के साथ बात की है. यह एक अहम कदम साबित हो सकता है और इससे IPL सहित लाइव स्पोर्ट्स के दर्शकों में भारी मात्रा में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये साझेदारी JioStar के अपकमिंग IPL के लिए टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन से ज्यादा दर्शकों के आंकड़े तक पहुंचने या पार करने के लिए अहम होगी. 2024 में, JioCinema पर IPL दर्शकों की संख्या 620 मिलियन और Star Sports नेटवर्क पर 541 मिलियन तक पहुंच गई थी.
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये बंडल टेलीकॉम डाटा खपत को काफी बढ़ाएंगे. IPL 2025, JioStar के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट है, जो डिज्नी के स्टार इंडिया और रिलायंस के वायकॉम 18 के विलय के जरिए बना है. कंपनी का टारगेट एड रेवन्यू में 4,500 करोड़ रुपये हासिल करना है और उसने पहले ही 20 स्पोंसर्स को अपने साथ जोड़ लिया है, जो IPL की पहुंच को ज्यादा करने में मदद करेंगे.
Mobile प्लान्स की डिटेल्स:
149 रुपये का प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है. इसमें 1 डिवाइस (मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन भी दिखेंगे, साथ ही 720 पिक्सल एचडी और स्टीरियो का एक्सेस मिलेगा.
499 रुपये का प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है. इसमें 1 डिवाइस (मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन भी दिखेंगे, साथ ही 720 पिक्सल एचडी और स्टीरियो का एक्सेस मिलेगा.
Super TV प्लान्स की डिटेल्स:
299 रुपये का प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है. इसमें 2 डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन भी दिखेंगे, साथ ही 1080 पिक्सल एचडी और डॉल्बी एटमस का एक्सेस मिलेगा.
899 रुपये का प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है. इसमें 2 डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन भी दिखेंगे, साथ ही 1080 पिक्सल एचडी और डॉल्बी एटमस का एक्सेस मिलेगा.
Premium प्लान्स की डिटेल्स:
499 रुपये का प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है. इसमें 4 डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन नहीं दिखेंगे, साथ ही 4K 2160+ पिक्सल डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस का एक्सेस मिलेगा.
1499 रुपये का प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है. इसमें 4 डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) का एक्सेस दिया गया है. इसमें विज्ञापन नहीं दिखेंगे, साथ ही 4K 2160+ पिक्सल डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस का एक्सेस मिलेगा.