रिलायंस जियो यूजर्स को झटका, कई प्लान्स से हटाए JioCinema सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान से एक OTT बेनिफिट को हटा दिया है. टेलिकॉम कंपनी अब रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन JioCinema नहीं दे रहा है.
JioCinema Subscription Ended: रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान से एक OTT बेनिफिट को हटा दिया है. टेलिकॉम कंपनी अब रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन JioCinema नहीं दे रहा है. ऐसा कहा जाता है कि यह कदम JioHotstar की शुरुआत के बाद लागू किया गया है. रिलायंस जियो यूजर्स को अभी भी चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ नए JioHotstar की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप दी जा रही है.
रिलायंस जियो वेबसाइट पर प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब JioCinema की डिटेल्स दिखाई नहीं दे रही हैं. यह 28 दिनों की वैधता वाले 249 रुपये के प्लान से लेकर 365 दिनों की वैधता वाले 3,599 रुपये के प्लान तक सभी पर लागू किया गया है. फिलहाल जियो कंपनी JioTV और JioCloud को दो कॉम्प्लीमेंट्री सर्विसेज दे रहा है.
JioHotstar प्लान्स की डिटेल्स:
मोबाइल (विज्ञापन)-
-
149 रुपये/3 महीने और 499 रुपये/वर्ष
-
एक बार में 1 मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट एक्सेस करें
-
रिन्यूवेबल की कीमत 149 रुपये/3 महीने होगी, भले ही प्लान के पहले 3 महीनों के लिए छूट वाली कीमत का बेनिफिट उठाया गया हो.
सुपर (विज्ञापन)-
-
299 रुपये/3 महीने और 899 रुपये/वर्ष
-
एक बार में किसी भी 2 डिवाइस पर कंटेंट एक्सेस करें. यह मोबाइल, वेब और लिविंग रूम डिवाइसेज पर एक्सेस किया जा सकता है. यह जियो ब्रॉडबैंड जियोहॉटस्टार पार्टनर प्लान पर भी लागू होता है.
प्रीमियम (एड-फ्री)-
-
299 रुपये प्रति माह (केवल वेब ब्राउजर के जरिए खरीदा जा सकता है)
-
499 रुपये प्रति 3 महीने और 1499 रुपये प्रति वर्ष
-
किसी भी 4 डिवाइस पर एक बार में कंटेंट एक्सेस करें
-
यह मोबाइल, वेब और लिविंग रूम डिवाइसेज पर एक्सेस किया जा सकता है.