Jio, Airtel, Vi के साथ फ्री मिलेगा JioHotstar, यहां जानें सभी डिटेल्स
अगर आप JioHotstar का एक्सेस चाहते हैं तो यहां हम आपको एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो के कुछ प्लान्स की डिटेल्स दे रहे हैं जो इस प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
Jio vs Airtel vs Vi Free JioHotstar Plans: JioCinema और Disney+ Hotstar ने हाल ही में अपने विलय की घोषणा की और JioHotstar को पेश किया. यहां JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा सब्सक्राइबर नए प्लेटफॉर्म पर चले गए हैं. वहीं, नए यूजर्स को JioHotstar के लिए डेडिकेटेड सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि, अगर आप अतिरिक्त पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने चुनिंदा प्रीपेड मोबाइल प्लान पेश किए हैं, जिनमें JioHotstar का फ्री एक्सेस शामिल है.
ये प्लान यूजर्स को JioHotstar पर उपलब्ध डिजिटल कंटेंट का एक्सेस उपलब्ध कराएंगे जिसमें लाइव स्पोर्ट्स भी शामिल हैं. एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया भी इसका एक्सेस अपने प्लान्स के साथ दे रहा है, आइए जानते हैं कि इन प्लान्स के बारे में.
Reliance Jio:
-
पहला 195 रुपये का डाटा पैक है, जो 15GB हाई-स्पीड डाटा के साथ 90 दिन का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराता है.
-
949 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB दैनिक डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और 84 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है.
Airtel:
-
398 रुपये के प्लान में एक महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 2GB दैनिक 4G डाटा, अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं.
-
1,029 रुपये के प्लान में तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 2GB दैनिक 4G डाटा, अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं.
-
3,999 रुपये के प्लान में एक साल का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो JioHotstar के प्रीमियम कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस चाहते हैं.
Vodafone Idea:
-
Vi 151 रुपये का प्लान ऑफर करता है, जिसमें तीन महीने के JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ 4GB डाटा शामिल है.
-
इसमें 169 रुपये का प्लान भी है, जिसमें समान अवधि के लिए 8GB डाटा मिलता है.
-
469 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेली डाटा और 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं.
-
994 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS प्रतिदिन और 84 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है.