menu-icon
India Daily

Jio का न्यू ईयर धमाका, मात्र 601 रुपये में सालभर के लिए कराएं रिचार्ज

Jio Data Voucher: Jio ने 601 रुपये का वार्षिक 5G वाउचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा ले सकते हैं. इसमें 12 अपग्रेड वाउचर मिलते हैं, जिन्हें My Jio ऐप से रीडीम किया जा सकता है. यूजर इसे खुद खरीद सकते हैं या परिवार और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे वे भी 5G सेवा का लाभ उठा सकें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jio Data Voucher
Courtesy: Canva

Jio Data Voucher: Jio ने अब एक नया 5G डाटा वाउचर प्लान पेश किया है, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा ले सकते हैं. इस तरह के वाउचर को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत वाले प्लान्स रिचार्ज करते हैं. ऐसे यूजर्स को इस तरह का डाटा वाउचर चाहिए होता है जो डाटा सर्विस उपलब्ध कराए. ऐसे यूजर्स  के लिए Jio ने एक और विकल्प पेश किया है, जो उन लोगों के लिए है जो सस्ता प्लान इस्तेमाल करते हैं. 

Jio ने एक वार्षिक अनलिमिटेड 5G वाउचर प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 601 रुपये है. इस वाउचर के साथ आपको 12 5G अपग्रेड वाउचर मिलते हैं, जिन्हें आप My Jio ऐप से रीडीम कर सकते हैं. इस वाउचर को आप खुद के लिए खरीद सकते हैं या इसे अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं. 

601 रुपये का डाटा रिचार्ज प्लान: 

इस वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए, यूजर के पास बेस प्लान होना चाहिए जिसमें कम से कम 1.5 जीबी 4G डाटा लिमिट हो. यह वाउचर उन यूजर्स के लिए नहीं काम करेगा जो 1 जीबी प्रति दिन वाले प्लान पर हैं या जिन्होंने 1,899 रुपये वाला सबसे सस्ता वार्षिक रिचार्ज किया है.

यह वाउचर उन यूजर्स के लिए काम करेगा जो 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, और 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर हैं. अगर आप इन प्लान्स में से किसी पर हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और इसकी वैधता आपके बेस प्लान की वैधता के हिसाब से होगी, जो अधिकतम 30 दिनों तक हो सकती है.

जब यह वाउचर एक्टिवेट हो जाता है, तो यूजर को 3 जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा मिलेगा, इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा. इसके अलावा, Jio ने 51 रुपये, 101  रुपये और 151  रुपये के 5G वाउचर प्लान भी लॉन्च किए हैं, जिनकी वैधता क्रमशः एक महीने, दो महीने और तीन महीने तक होती है. इस तरह, Jio अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डाटा का लाभ देने के लिए कई अलग-अलग विकल्प पेश कर रहा है, ताकि वे अपने बेस प्लान के हिसाब से सबसे बेहतर एक्सपीरियंस हो सके.