Jio Rs 448 Plan: रिलायंस जियो ने 448 रुपये की कीमत वाला एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो बेसिक कनेक्टविटी चाहते हैं. इसमें यूजर्स को 5जी सर्विसेज का बेनिफिट भी दिया जाएगा. इसके अलावा ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन का एक्सेस भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल.
448 रुपये के प्लान की एक खासियत है कि इसके साथ 13 OTT सर्विसेज का एक्सेस दिया जा रहा है जिसमें सोनीलिव, जी5, जियोसिनेमा, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लंका, प्लेनेट मराठी, होइचोई, चौपाल और फैनकोड शामिल है.
इसके अतिरिक्त, इस प्लान में जियोटीवी प्रीमियम और जियोक्लाउड सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. JioTV प्रीमियम कई तरह के टीवी चैनल और ऑन-डिमांड कंटेंट का एक्सेस भी देता है. बता दें कि इस प्लान में JioCinema प्रीमियम मेंबरशिप शामिल नहीं है. इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना होगा. अगर आप JioCinema प्रीमियम एक्सेस करना चाहते हैं तो हर महीने 29 रुपये का प्लान ले सकते हैं.