भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. कंपनी ने 148 रुपये का प्लान पेश किए है जिसमें OTT की सुविधा दी गई है. इस प्लान के साथ 12 OTT बेनिफिट्स दिए गए हैं जिसमें JioCinema प्रीमियम और SonyLIV जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. अगर आप एक किफायती प्लान लेना चाहते हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
Reliance Jio के 148 रुपये वाले प्लान के फायदे:
148 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 10 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसकी वैधता 28 दिनों की है. इसे खरीदने से पहले आपके पास कंपनी का एक्टिव प्रीपेड प्लान होना जरूरी है. इस प्लान के साथ SonyLIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, SunNXT, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, EPIC ऑन और होइचोई शामिल हैं.
JioCinema प्रीमियम का कूपन ग्राहक को MyJio ऐप के जरिए दिया जाएगा. यूजर्स के रजिस्टर्ड Jio नंबर के साथ लॉग इन करने के बाद यह वाउचर सेक्शन के तहत उपलब्ध करा दिया जाएगा. बता दें कि 10GB हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकरल 64 Kbps हो जाती है.