menu-icon
India Daily

Jio का बड़ा धमाका! इस पॉपुलर प्लान में मिलेंगे कमाल के बेनिफिट्स, यूजर्स की तो निकल पड़ी

Jio Republic Day ऑफर के तहत कई वेबसाइट्स के कूपन्स दिए जाएंगे. इनके अलावा जो रेग्यूलर बेनिफिट मिलते हैं वो भी मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jio Republic Day Offer

हाइलाइट्स

  • Jio का रिपब्लिक डे ऑफर
  • 2999 रुपये में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Jio ने रिपब्लिक डे ऑफर पेश किया है. इसके तहत 2,999 रुपये के प्लान के साथ कुछ बेनिफिट्स उपलब्ध कराए हैं. इसके तहत यूजर्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट्स, ऑनलाइन फैशन स्टोर्स, फूड डिलीवरी एप्लीकेशन्स के कूपन्स दिए जाएंगे. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है. Jio Republic Day ऑफर के तहत ये सभी ऑफर्स दिए जाएंगे. इनके अलावा जो रेग्यूलर बेनिफिट मिलते हैं वो भी मिलेंगे. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में. 

Jio के 2,999 रुपये के रिचार्ज पर अतिरिक्त बेनिफिट्स:

  • AJIO, Tira और Ixigo जैसी साइट्स के कूपन्स दिए जाएंगे. 

  • AJIO पर न्यूनतम 2,499 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये की छूट मिलेगी. यह ऑफर कुछ ही प्रोडक्ट्स पर दिया जाएगा.

  • Swiggy के 2 कूपन्स दिए जाएंगे. 299 रुपये के ऑर्डर पर 125 रुपये का ऑफ मिलेगा. 

  • Ixigo फ्लाइट्स पर 1,500 रुपये तक की छूट दी जाएगी. 1 यूजर के लिए 500 रुपये, 2 के लिए 1000 रुपये और 3 के लिए 1500 रुपये की छूट मिलेगी. 

  • Tira के कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 30 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह ऑफर तब मिलेगा जब आपने 999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी की हो. इस पर मैक्सिमम डिस्काउंट 1,000 रुपये का मिलेगा. 

  • RelianceDigital के कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह ऑफर तब मिलेगा जब आप 5000 रुपये की न्यूनतम खरीदारी करेंगे. इस पर मैक्सिमम डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिलेगा. 

प्लान बेनिफिट्स: 
इस प्लान की वैधता 365 दिन की है. इसमें हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान 912.5 जीबी डाटा दिया मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इसमें जियो प्रीमियम उपलब्ध नहीं है.