menu-icon
India Daily

रोजाना 2GB डाटा, कॉलिंग, SMS और OTT एक्सेस, कमाल हैं Jio के ये प्लान्स

Jio New Plans: अगर आप Reliance Jio यूजर हैं तो आपके लिए दो प्लान पेश किए गए हैं जिनमें यूजर्स को डाटा, कॉलिंग, ओटीटी ऐप्स, मैसेज आदि जैसे बेनिफिट्स किए जा रहे हैं. इनकी कीमत 1,028 और 1,029 रुपये है. चलिए जानते हैं इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स उपलब्ध कराए गए हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jio New Plans
Courtesy: Freepik

 

Jio New Plans: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 1,028 और 1,029 रुपये है. ये प्लान्स उन ग्राहकों के लिए हैं जो लंबे समय तक वैधता वाले रिचार्ज चाहते हैं, जिसमें 5G डाटा जैसी सुविधाएं भी शामिल हों. हाल के समय में टेलीकॉम की कीमतों में औसतन 15% की बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में Jio के नए प्लान्स यूजर्स को ज्यादा वैधता के साथ डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और अन्य बेनिफिट्स दे रहे हैं. 

इन दोनों प्लान्स में यूजर्स हर दिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजेज समेत अनलिमिटेड 5G डाटा का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

Jio 1028 रुपये वाले रिचार्ज की डिटेल्स:

Jio का 1028 प्रीपेड प्लान यूजर्स को 84 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और हर दिन 100 SMS शामिल हैं. डाटा के लिए, यह प्लान रोजाना 2GB डाटा देगा जो पूरी वैधता के दौरान 168GB होगा. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें उन क्षेत्रों में अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा दे रहा है जहां पर जियो 5जी का नेटवर्क है. इस प्लान में स्विग्गी वन लाइट मेंबरशिप फ्री दी जा रही है. इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सर्विसेज का एक्सेस मिल रहा है. इनकी मदद से यूजर्स टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं या अपनी जरूरी फाइल्स और फोटो क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं.

Jio 1029 रुपये वाले रिचार्ज की डिटेल्स:

Jio का 1029 प्रीपेड प्लान यूजर्स को 84 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और हर दिन 100 SMS शामिल हैं. डाटा के लिए, यह प्लान रोजाना 2GB डाटा देगा जो पूरी वैधता के दौरान 168GB होगा. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें उन क्षेत्रों में अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा दे रहा है जहां पर जियो 5जी का नेटवर्क है. इसमें Amazon Prime Lite मेंबरशिप फ्री दी जा रही है. इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सर्विसेज का एक्सेस मिल रहा है. इनकी मदद से यूजर्स टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं या अपनी जरूरी फाइल्स और फोटो क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं.

कौन सा प्लान बेहतर है?

दोनों प्लान्स में डाटा, कॉलिंग, और SMS की सुविधाएं लगभग एक जैसी हैं. लेकिन अगर आप अक्सर खाना ऑर्डर करते हैं, तो 1028 रुपये का प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है. वहीं, अगर आपको फिल्में और टीवी शो स्ट्रीम करना पसंद है, तो 1029 प्लान ज्यादा फायदेमंद होगा, क्योंकि इसमें अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप शामिल है.