menu-icon
India Daily

Jio का कमाल, मात्र 198 रुपये में हर दिन मिलेगा 2GB हाई स्पीड डाटा समेत बंपर बेनिफिट्स

Jio Rs 198 Plan: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में एक प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 198 रुपये है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा समेत कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस प्लान की तुलना एयरटेल के 199 रुपये के प्लान से होगी. इस प्लान में क्या कुछ दिया जाएगा और यह एयरटेल के प्लान से कैसे अलग है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jio Rs 198 Plan
Courtesy: Canva

Jio Rs 198 Plan: रिलायंस जियो ने भारत में यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह एक किफायती प्लान है और इसमें 349 रुपये जितने बेनिफिट ही दिए जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो के ऐप्स के लिए कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. नया जियो 198 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो के ट्रू 5G प्लान का हिस्सा है. 

अब तक, जियो का 349 रुपये वाला प्लान ही सबसे किफायती था. लेकिन अब 198 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता प्लान बन गया है. इस प्लान में रोजाना 2 जीबी 4G डाटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है. पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 28 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसके साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम शामिल नहीं है. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है. 

जियो बनाम एयरटेल: 

जियो के 198 रुपये के प्लान की तुलना में एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान से हो रही है. दोनों की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है. एयरटेल के 199 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैधता में 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे. इस प्लान में एक्सट्रीम प्ले के साथ विंक पर फ्री हेलो ट्यून दी जा रही है. 

पिछले महीने ही जियो ने अपनी मोबाइल सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाए थे. जियो अपने कई मोबाइल सर्विस प्लान में कीमतों में बढ़ोतरी लागू कर रहा है. सबसे कम रिचार्ज की कीमत अब 15 रुपये से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगी. इस 1 जीबी डाटा ऐड-ऑन पैक पर 27% की बढ़ोतरी है. 75 जीबी पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, 84 दिन की वैधता वाले 666 रुपये के अनलिमिटेड प्लान की कीमत अब 799 रुपये होगी, जो 20% बढ़ोतरी है.