Jio Gold 24K Days Offer: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने रिचार्ज प्लान के साथ फ्री कॉलिंग की सर्विस उपलब्ध कराती है. लेकिन अब कंपनी एक नया ऑफर दे रही है जिसमें आपको फ्री गोल्ड मिल सकता है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अक्षय तृतीया से ठीक पहले जियो गोल्ड 24K डेज नाम का ऑफर पेश किया है. 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक चलने वाले इस प्रमोशनल पीरियड के दौरान, डिजिटल गोल्ड खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री गोल्ड मिलेगा. यह ऑफर जियोफाइनेंस और मायजियो ऐप के जरिए ही उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि 1,000 रुपये से 9,999 रुपये के बीच की कीमत में अगर आप गोल्ड खरीदते हैं तो JIOGOLD1 प्रोमोकोड इस्तेमाल करने पर 1 फीसद का एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा. वहीं, अगर आप 10,000 रुपये से ज्यादा का गोल्ड खरीदेंगे तो JIOGOLDAT100 का इस्तेमाल कर 2 फीसद का बोनस दिया जाएगा. यह ऑफर उन लोगों के लिए सही है जो कम कीमत में गोल्ड लेना चाहते हैं.
कंपनी ने बताया है कि हर यूजर ऑफर पीरियड के दौरान मैक्सिमम 10 लेनदेन कर सकते हैं. इसकी मैक्सिमम बोनस लिमिट 21,000 रुपये होगी. बोनस गोल्ड लेनदेन के 72 घंटों के अंदर यूजर के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा. बता दें कि यह प्रमोशन केवल सोने की एकमुश्त खरीद पर लागू होता है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह इन्वेस्टमेंट 10 रुपये से शुरू होता है और यूजर कभी भी, कहीं भी डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. निवेश कैसे शुरू करना है, चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
सबसे पहले अपने फोन में मौजूद My Jio ऐप खोलें.
फिर Finance सेक्शन पर जाएं.
डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें.
यह प्रोसेस आपको आसानी से डिजिटल रूप से गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने में इनेबल बनाएगी.