Jio Frames: इंडियन मोबाइल कांग्रेस दिल्ली में 15 अक्टूबर से आयोजित किया गया है. इस इवेंट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं हो रही हैं. इस इवेंट के दूसरे दिन टेलिकॉम कंपनी Jio ने एक कमाल का प्रोडक्ट शोकेस किया है. यह एक Smart Glasses हैं जो भारत में अगले साल यानी 2025 में लॉन्च किए जाएंगे. इन्हें जियो ब्रेन द्वारा ऑपरेट किया जाएगा. ये चश्मे मेटा के रे-बैन स्मार्ट चश्मों के जैसे ही होंगे जो ग्लोबल लेवल पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.
Jio Frames के सभी फीचर्स की जानकारी तो फिलहाल नहीं मिली है लेकिन कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है. साथ ही IMC 2024 में इसका फर्स्ट लुक भी दिखाया गया है. चलिए जानते हैं अब तक मिली सभी डिटेल्स.
Jio Frames स्मार्ट चश्मों में एक कैमरा होगा, जो 100 भाषाओं में विजुअल सर्च करने की सुविधा देगा. इसके अलावा इन्हें 200SKU रेटेड किया गया है. ये चश्मे चीन में बनाए गए हैं और मेटा के रे-बैन चश्मों से प्रेरित हैं. इसमें 120 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करात है.
इन स्पेक्स में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर्स हैं जिससे आप बात सुन भी पाएंगे और अपनी बात रह भी पाएंगे. इसमें एक पावर ऑन-ऑफ बटन भी मौजूद है. चार्जिंग स्लॉट फ्रेम के अंदर है, और इन चश्मों का डिजाइन कूल ब्लैक-फ्रेम में बनाया गया है.
जियो का नया AI स्मार्ट ग्लास फिलहाल तीन भाषाओं का सपोर्ट करेगा जिसमें अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती शामिल है. आने वाले समय में इसे और भी कई भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा. यह ग्लास अभी टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है. ऐसे में इसके लॉन्च होने से पहले कंपनी इसके बारे में कोई न कोई जानकारी जरूर देगी.