Jio Cyber Fraud: साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जिससे यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए चलाए जा रहे साइबर दोस्त ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है. इस बार ठगी करने वाले लोग Jio के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
X (पहले ट्विटर) पर साइबर दोस्त ने एक पोस्ट के जरिए लोगों को आगाह किया है कि Jio के नाम से आने वाले किसी भी संदिग्ध मैसेज से बचें. खासकर, अगर कोई मैसेज Jio internet speed #5G network connection.apk जैसी फाइल डाउनलोड करने के लिए कहता है, तो इसे बिल्कुल भी न डाउनलोड करें. यह एक खतरनाक APK फाइल है, जो आपके फोन में इंस्टॉल होते ही मोबाइल को हैक कर सकती है. इससे यूजर का बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.
साइबर दोस्त ने अपने पोस्ट में कहा है कि Jio internet speed #5G network connection.apk जैसी फाइल्स बहुत खतरनाक होती हैं. ये आपके फोन को हैक कर सकती हैं और महत्वपूर्ण डाटा चुरा सकती हैं. ऐसे में सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर (Google Play Store या Apple App Store) से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
सावधान! 🚨
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 29, 2024
"Jio internet speed #5G network connection.apk" जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें। यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है। सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।#APKFileScam pic.twitter.com/9TjAOuvSLA
अनजान सोर्सेज से मिलने वाली APK फाइल्स को डाउनलोड करने से आपके फोन को बड़ा खतरा हो सकता है. ये फाइल्स कई बार मैलवेयर, स्पाईवेयर या वायरस से भरी होती हैं, जो आपके फोन में घुसकर डाटा चुरा सकती हैं. ये फाइल्स आपके बैंक खाते की जानकारी, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील डिटेल्स को चोरी कर सकती हैं.
मैलवेयर: यह आपके फोन के सिस्टम को खराब कर सकता है.
स्पाईवेयर: यह चुपचाप आपके फोन की जानकारी हैकर्स तक पहुंचाता है.
वायरस: फोन को धीमा कर सकता है या पूरी तरह बंद कर सकता है.
रिमोट एक्सेस: हैकर्स आपके फोन को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं.
कभी भी अनजान सोर्स से कोई फाइल या ऐप डाउनलोड न करें.
केवल आधिकारिक ऐप स्टोर (Play Store या App Store) से ही ऐप डाउनलोड करें.
किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें.
फोन में एक अच्छा एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें.
इस तरह की सतर्कता से आप साइबर ठगी और हैकिंग से सुरक्षित रह सकते हैं.