BharatGPT: अंबानी फैमिली अब एआई की दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए उतर चुकी है. रिलायंस इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कंपनी के सालाना टेकफेस्ट में घोषणा कि वह IIT बॉम्बे के साथ मिलकर एक एआई चैटबॉट पर काम कर रही है. यह चैट जीपीटी की तरह ही होगा. आकाश ने कहा कि कंपनी साल 2014 से ही BharatGPT पर काम कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी का मकसद एआई का प्रयोग हर क्षेत्र में बढ़ाना है. जिससे एक नया और प्रभावी इकोसिस्टम तैयार किया जा सके. टेकफेस्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी टीवी के लिए खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रही है. कंपनी इसका प्रयोग मीडिया, कॉमर्स, डिवाइस और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में बढ़ाना चाहती है.
आकाश ने टेकफेस्ट में कंपनी के 5G रोलऑउट पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि कंपनी हर साइज के आर्गनाईजेशन को 5G नेटवर्क प्रदान करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगले दशक के लिए भारत एक बड़ा इनोवेशन सेंटर बना रहेगा और इस दशक के अंत तक देश की इकॉनमी 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.