menu-icon
India Daily

2.5GB, फ्री हॉटस्टार, कॉलिंग… डेली ₹10 से कम में रिचार्ज करें Jio का ये धांसू प्लान!

Jio Annual Recharge Plans: जियो के रिचार्ज प्लान की किफायती कीमत ने इसे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने में अहम भूमिका निभाई है. इसका वार्षिक प्लान काफी अच्छा है जिसकी डिटेल्स हम आपको यहां दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jio Annual Recharge Plans

Jio Annual Recharge Plans: मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इसके बिना अगर कुछ घंटे गुजारने पड़ें तो मुश्किल हो सकती है. अब फोन है तो रिचार्ज तो कराना ही पड़ेगा. जब रिचार्ज प्लान की बात आती है, तो सबसे पहले रिलायंस जियो का नाम दिमाग में आता है. जियो कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती है जो आपके लिए किफायती साबित होते हैं. 

अब जियो ने अपने अपने पोर्टफोलियो के साथ लाखों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है. जियो के रिचार्ज प्लान की किफायती कीमत ने इसे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने में अहम भूमिका निभाई है. 

जियो का वार्षिक प्लान: 

जियो के प्लान का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये काफी किफाती हैं. अगर आप जियो सिम यूजर हैं और मासिक रिचार्ज कराना पसंद नहीं करते हैं तो वार्षिक प्लान रिचार्ज करा सकते हैं. ऐसे ही एक कमाल के प्लान के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. इस प्लान की कीमत 3,599 रुपये है. एक महीने के हिसाब से देखा जाए तो इसकी कीमत करीब 299 रुपये होगी और दिन की कीमत देखी जाए तो इसकी कीमत 10 रुपये से भी कम होगी.

जियो 3599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 

इस प्लान के साथ, आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी. आपको सिर्फ एक बार पेमेंट करना होगा और फिर आप पूरे साल इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. इस पैकेज में सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ हर दिन फ्री 100 SMS दी जाएगी. 

डाटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा. पूरी अवधि के दौरान इस प्लान में 912.5 जीबी डाटा मिलेगा. आप हर दिन 2.5GB तक हाई-स्पीड डाटा का फायदा उठा सकते हैं. एक बार जब यह लिमिट पूरी हो जाएगी तो 64Kbps की स्पीड पर डाटा उपलब्ध होगा.

इसके अलावा आपको हॉटस्टार की 90-दिन की फ्री मेंबरशिप भी मिलेगी. यह मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित होगा. इस रिचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा.