Jio And Airtel Price Hike: टेलिकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल यूजर्स की जेब पर आज से भार बढ़ गया है. अब पहले के मुकाबले उन्हें ज्यादा कीमत का रिचार्ज कराना होगा. सिर्फ प्रीपेड ही नहीं पोस्टेपड प्लान्स की कीमत भी बढ़ गई हैं. हालांकि, कंपनी ने पुराने प्लान्स के लिए रिचार्ज के लिए यूजर्स को कुछ समय दिया था. लेकिन आज से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे.
जहां जियो और एयरटेल के प्लान्स की कीमत आज से बढ़ गई है. वहीं, वीआई यूजर्स के प्लान्स की कीमत 4 जुलाई से बढ़ने जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि जियो और एयरटेल यूजर्स को अब कितने रुपये देने होंगे रिचार्ज के लिए.
अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स की बात करें तो 179 रुपये वाला प्लान 199 रुपये में, 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये में, 1799 रुपये वाला प्लान 1999 रुपये में मिलेगा.
डेली डाटा प्लान्स की बात करें तो 265 रुपये वाला प्लान 299 रुपये में, 299 रुपये वाला 349 रुपये में, 359 रुपये वाला 409 रुपये में, 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में, 479 रुपये वाला प्लान 579 रुपये में, 549 रुपये वाला प्लान 649 रुपये में, 719 रुपये वाला 859 रुपये में, 839 रुपये वाला 979 रुपये में और 2999 रुपये वाला 3599 रुपये में मिलेगा.
डाटा एड-ऑन प्लान्स पर नजर डालें तो 19 रुपये का प्लान 22 रुपये में, 29 रुपये का प्लान 33 रुपये में, 65 रुपये का प्लान 77 रुपये में दिया जाएगा.
पोस्टपेड प्लान्स की कीमत पर नजर डालते हैं. 399 रुपये का प्लान 449 रुपये में, 499 रुपये वाला प्लान 549 रुपये में, 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये में और 999 रुपये वाला प्लान 1199 रुपये में मिलेगा.
जियो प्लान्स की बढ़ी कीमत:
155 रुपये वाला प्लान 189 रुपये में रिचार्ज कराया जाएगा. 209 रुपये वाला 249 रुपये में, 239 रुपये वाला प्लान 299 रुपये में दिया जाएगा. इसके अलावा 299 रुपये वाले प्लान 349 रुपये में, 349 रुपये वाला प्लान 399 रुपये और 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा. ये सभी मंथली प्लान्स हैं.
इसके 2 महीने की वैधता वाला प्लान्स की कीमत 479 रुपये और 533 रुपये है जिसे क्रमश: 579 रुपये और 629 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा.
इसके 3 महीने की वैधता वाला प्लान्स की कीमत 395 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये और 999 रुपये है जिसे क्रमश: 479 रुपये, 799 रुपये, 859 रुपये और 1199 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा.
वार्षिक प्लान्स की कीमत 1559 रुपये और 2999 रुपये है जिसे क्रमश: 1899 रुपये और 3599 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा.
डाटा एड-ऑन प्लान्स की बात करें तो 15 रुपये का प्लान 19 रुपये में, 25 रुपये का प्लान 29 रुपये में और 61 रुपये का प्लान 69 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा.
299 रुपये का पोस्टपेड प्लान 349 रुपये और 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा.