Jio, Airtel, Vi Minimum Recharge Plan: Jio, Airtel और Vi ने कुछ ही दिन पहले अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया था. इस बार प्लान्स को बहुत ज्यादा महंगा किया गया है. तीनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की कीमत में 600 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि सभी प्लान्स की कीमत में बदलाव कर दिया गया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि अब यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
बता दें कि Jio, Airtel और Vi ने प्लान्स की कीमत बढ़ोतरी ARPU बढ़ाने के लिए की है. ARPU का मतलब एवरेज रेव्यू प्रति यूजर यानी कि एक यूजर से कंपनी को कितना पैसा मिल रहा है. जहां पहले तो यह 200 रुपये था. वहीं, अब कंपनियां इसे बढ़ाकर 300 रुपये करना चाह रही हैं. ऐसे में जरा ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर एक यूजर को अब सिम एक्टिव रखने के लिए कितना रिचार्ज कराना होगा.
जियो का एक वैल्यू पैक 189 रुपये का है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें कुल मिलाकर 2 जीबी का डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड दी जाएगी. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 300 SMS दिए जाएंगे. इसके साथ ही JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस दिया जाएगा.
एयरटेल का एक पैक 199 रुपये का है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें कुल मिलाकर 2 जीबी का डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड दी जाएगी. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. वहीं, फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाएगा.
वोडाफोन-आइडिया का एक पैक 155 रुपये का है. इस प्लान की वैधता 20 दिनों की है. इसमें कुल मिलाकर 1 जीबी का डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड दी जाएगी. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 300 SMS दिए जाएंगे.