menu-icon
India Daily

Jio, Airtel, Vi का तीखा वार, स्पैम कॉल्स से निपटने के लिए 50 से ज्यादा कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट

Spam Calls: जियो, एयरटेल और ब्लैकलिस्ट ने स्पैम कॉल्स और मैसेज करने वाली 50 से ज्यादा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ऐसा करने के लिए ट्राई ने निर्देश दिए थे. बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों ने इस तरह की कॉल्स या मैसेजे से निजात दिलाने के लिए 2.75 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर और टेलिकम्यूनिकेशन रिसोर्सेज को भी काट दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Spam Calls
Courtesy: Freepik

Spam Calls: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया आदि ने 50 से ज्यादा कंपनियों को बंद कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. टेलिकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस बात की जानकारी दी है. यह काम पिछले दो हफ्ते में किया गया है. TRAI स्पैम कॉल और मैसेजेज पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहा है जिसके लिए कई तरह के नियम भी लाए गए हैं. इसने यह भी कहा कि टेलिकॉम कंपनियों ने 2.75 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर और टेलिकम्यूनिकेशन रिसोर्सेज को काट दिया है. 

TRAI ने कहा, "इस तरह से स्पैम कॉल को कम करने और यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है. सभी स्टेकहोल्डर्स से सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा है और टेलिकॉम ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने की बात कही है.”

8 लाख स्पैम कॉल शिकायतें:

ट्राई के अनुसार, 2024 के पहले छह महीनों में अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स के खिलाफ 7.9 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं. ट्राई ने स्पैम कॉल्स में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी है. खासतौर से 13 अगस्त को, ट्राई ने अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्सस से आने वाले सभी प्रमोशनल कॉल्स को रोकने के निर्देश जारी किए थे. रेगुलेटर का कहना था, "इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, ट्राई ने 13 अगस्त 2024 को सभी एक्सेस प्रोवाइडर्स को कड़े निर्देश जारी किए थे कि एसआईपी, पीआरआई या अन्य किसी भी रिसोर्स का इस्तेमाल कर टेलीमार्केटर्स से प्रमोशनल कॉल्स को तुरंत रोक दिया जाए." 

ट्राई के बयान में कहा है, "इन सोर्सेज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और जो भी ऐसा कर रहा है उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस तरह की कंपनियों को दो साल तक के लिए सभी टेलिकॉम रिसोर्स से हटा दिया जाएगा और ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा. ट्राई ने देश की मुख्य टेलिकॉम कंपनियों को 1 सितंबर से ऐसे मैसेजेज को रेगुलेट करने के आदेश दिए थे जो कंपनियों ने शुरू कर भी दिया है.