Jio का नया प्लान, 251 रुपये में मिलेगा इतना डाटा कि यकीन नहीं होगा
टेलिकॉम कंपनी Jio ने AirFiber के तहत दो ऐड-ऑन प्लान लॉन्च किए गए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 101 रुपये हैं. इनमें क्या कुछ बेनिफिट दिया जा रहा है, चलिए जानते हैं.
Jio ने भारत में दो नए AirFiber ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं. इसमें यूजर्स को ज्यादा डाटा दिया जाएगा. Jio AirFiber को सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था. यह सर्विस टीवी, DTH और ब्रॉडबैंड सर्विसेज का ही एक ऑप्शन है. इनके प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये से शुरू होती है. अगर आपके पैक का डाटा खत्म हो जाता है तो आप डाटा बूस्टर भी ले सकते हैं. कंपनी ने Jio AirFiber के पोर्टफोलियो में 101 रुपये और 251 रुपये का डाटा बूस्टर पैक पेश किया था. चलिए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Jio AirFiber के नए डाटा बूस्टर प्लान:
101 रुपये के प्लान में 100 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है. इसकी स्पीड आपके मौजूदा प्लान जितनी ही होगी. वहीं, 251 रुपये के प्लान में 500 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसमें भी स्पीड आपके मौजूदा प्लान जितनी ही होगी. इन दोनों प्लान्स में डाटा के अलावा कोई भी बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है. इनकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी ही होगी.
Jio AirFiber यूजर्स को 550 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स तक का एक्सेस देगा. इसमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, JioCinema, SonyLIV, Voot Kids, Voot Select और Zee5 समेत 16 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट टीवी, टैबलेट आदि पर किया जा सकता है. बता दें कि 101 रुपये और 251 रुपये के साथ आपको जीएसटी भी देना होगा. इसके साथ 18 फीसद का टैक्स लिया जाएगा.
AirFiber प्लान्स की कीमत:
AirFiber के प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1,199 रुपये है. इसके अलावा कंपनी AirFiber Max भी उपलब्ध करा रही है. इसमें तीन प्लान दिए गए हैं जिनमें 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये शामिल हैं.