itel अपनी Power सीरीज के तहत लॉन्च करेगा तीन स्मार्टफोन्स, लीक हुई कई डिटेल्स

itel की पावर सीरीज के तहत जो स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे उनमें दमदार परफॉर्मेंस, फास्ट चार्जिंग और ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉइड एक्सपीरियंस दिया जाएगा.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel अपनी Power सीरीज के तहत हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, itel ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है जिसकी मदद से इन फोन्स में ग्लोबल फर्स्ट एंड्रॉइड वर्जन दिया जा सकता है जिसमें कई कमाल के फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं. 

itel Power सीरीज की डिटेल्स: 
कहा जा रहा है कि itel की पावर सीरीज के तहत जो स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे उनमें दमदार परफॉर्मेंस, फास्ट चार्जिंग और ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉइड एक्सपीरियंस दिया जाएगा. इन्हें आज की जनरेशन के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है. 

2023 में अपने कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स पर ध्यान दे रही है. इन फोन्स में एडवांस फीचर्स दिए जाने की भी बात कही गई है. कंपनी की अपकमिंग पावर सीरीज के तहत फरवरी 2024 में तीन डिवाइसेज लॉन्च किए जाएंगे. 

पावर सीरीज, यूजर्स को अपने खुद के एक्सपीरियंस को ऑप्टिमाइज करने की अनुमति देता है. इससे यूजर्स को कई विकल्प मिलेंगे जिनसे उनका एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा. इस सीरीज के तहत जो पहला मॉडल पेश किया जाएगा वो गूगल के साथ मिलकर ग्लोबल फर्स्ट एंड्रॉइड वर्जन फोन होगा. दूसरे मॉडल की बात करें तो इसमें क्विक और एफिशियंट पावर, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. तीसरे मॉडल में इंडिया-फर्स्ट मेमोरी फीचर होगा. 

itel ने दो टीजर इमेज शेयर की हैं जो अपकमिंग पावर सीरीज हैंडसेट की झलक दिखाती हैं. इन्हें खासतौर से अमेजन से खरीदा जा सकेगा. एक फोटो में फोन का फ्रंट पैनल दिख रहा है. वहीं, डिस्प्ले के टॉप पर एक पंच-होल दिया जाएगा. कटआउट के चारों ओर, डायनामिक बार चार्जिंग डिटेल दिखाई देगी. बता दें कि itel का डायनेमिक बार एप्पल के डायनेमिक आइलैंड के जैसा ही है जिसमें नोटिफिकेशन और अलर्ट दिखाने में मदद करता है.

एक फोटो बैक पैनल की है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा राउंड शेप मॉड्यूल में दिया गया है. इसके साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट है. वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मॉडल के दाहिने किनारे पर प्लेस किए गए हैं.