Delhi Assembly Elections 2025

भारत में लॉन्च होगा Itel Flip One, ग्लास डिजाइन वाला कीपैड होगा खासियत

Flip Phone: Itel Flip One फीचर फोन को भारतीय मार्केट में सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में कई फीचर्स दिए जाने की संभावना है. इसमें नॉन-रिमूवेबल बैटरी और ग्लास-डिजाइन वाला कीपैड हो सकता है. इसके साथ ही इसमें कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी शामिल होगा.

Itel
India Daily Live

Itel Flip One Feature Phone: Itel अगले महीने भारत में अपना Flip One फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फोन के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं. यह कंपनी का पहला फ्लिप फोन होगा. यह फोन फ्लिप-स्टाइल कीपैड फोन लेदर बैक और पोर्टेबल डिजाइन के साथ तीन कलर्स में पेश किया जा सकता है. Itel Flip One में नॉन-रिमूवेबल बैटरी और ग्लास-डिजाइन वाला कीपैड होगा. साथ ही यह फोन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

एक प्रेस रिलीज के जरिए, Itel ने घोषणा की है कि यह फोन सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. फ्लिप फोन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आईटेल की ये एंट्री काफी दिलचस्प रहेगी. इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इस तारीख को अभी तक गुप्त रखा गया है. 

Itel Flip One के संभावित फीचर्स: 

नॉन-स्मार्ट फ्लिप फोन की तरह, Itel Flip One में इंटरनेट, टेक्स्टिंग, कॉलिंग और कैमरा सर्विसेज का एक्सेस मिल सकता है. यह यह नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है और इसमें ग्लास-डिजाइन वाला कीपैड है. यह फोन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इसका डिजाइन हल्के और पोर्टेबल होगा. इसके अलावा फोन में लेदर-बैक डिजाइन होने की पुष्टि भी की गई है. यह फोन USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई होगी. Itel Flip One ब्रैंड के पहले फ्लिप कीपैड फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. 

अभी की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में कई फीचर फोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और स्मार्टफोन हैं. कुछ ही समय पहले कंपनी ने iPhone जैसे डायनामिक बार फीचर के साथ Itel A50 और Itel A50C लॉन्च किए हैं. ये फोन यूनिसॉक टी603 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आते हैं. इसके अलावा 5000mAh तक की बैटरी भी दी गई है.