भारतीय मार्केट में itel A70 को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है. फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ डायनेमिक बार फीचर दिया गया है. यह फोन तीन वेरिएंट में आता है. पहला 64 जीबी स्टोरेज, दूसरा 128 जीबी स्टोरेज और तीसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसे अमेजन पर नोटिफाई मी लिंक के साथ लिस्ट किया गया है.
itel A70 की कीमत:
इस फोन को फील्ड ग्रीन, अज्योर ब्लू, ब्रीलियंट गोल्ड और स्टाइलिश ब्लैक कलर में खरीदा जा केगा. इसे 5 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा.
itel A70 के फीचर्स:
फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें डायनेमिक बार फीचर दिया गया है जिसमें क्विक नोटिफिकेशन्स दिखाई देंगी. फोन में 13 मेागपिक्सल का एचडीआर रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
फोन में ड्यूल सिक्योरिटी दी गई है जिसमें फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को वर्चुअल रैम के जरिए और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा जिसके बाद फोन में 12 जीबी रैम हो जाएगी.