ISRO New Mission:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ही कमाल करने वाला है. इसरो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच चुकी है इसके साथ ही इसरो सूर्य मिशन लॉन्च करने तक सभी सफल मिशनों के बाद 1 जनवरी को ISRO PSLV-C58-XPoSat मिशन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह सैटेलाइट भारत का पहला और दुनिया का दूसरा पोलारिमेट्री मिशन है. इसके सबसे पहले साल 2021 में नासा द्वारा लॉन्च किया गया था.
अंतरिक्ष में चमकीले तारों की करेगा स्टडी
ISRO द्वारा लॉन्च होने वाला XPoSat अंतरिक्ष में उपस्थित सबसे चमकीले तारों का ध्यान में रखते हुए उनकी स्टडी करेगा. इसके साथ ही यह मिशन न्यूट्रॉन स्टार्स, पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बायनरिज, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लि और नॉन-थर्मल सुपरनोवा के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करके भेजेगा.
दुनिया की दूसरी और भारत का पहला पोलारिमेट्री मिशन
इसको द्वारा लॉन्च होने वाले XPoSat का पूरा नाम एक्स-रे पोलरिमेट्री सैटेलाइट है. यह सेटेलाइट भारत का पहला मर्पित पोलारिमेट्री मिशन है. ISRO ने XPoSat मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) को लेकर जानकारी दी है कि ये सैटेलाइट 1 जनवरी 2024 को सुबह 9:10 बजे लॉन्च होगा. इस सैटेलाइट मिशन के जरिए ISRO ब्लैक होल और न्यूट्रॉन तारों पर स्टडी करेगा. यह सैटेलाइट भारत की अंतरिक्ष की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होने वाला है.
नासा ने लॉन्च किया था पहला मिशन
ISRO द्वारा लॉन्च होने वाले इस पोलारिमेट्री मिशन भारत की पहली और दुनिया की दूसरी सैटेलाइट है. इसको नासा द्वारा साल 2021 में लॉन्च किया गया था. नासा के एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद XPoSat मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) दूसरा सैटेलाइट है.