menu-icon
India Daily

IRCTC And Swiggy Partnership: इन स्टेशन्स पर मिलेगा मनपसंद खाने का मजा, स्विगी से कर पाएंगे ऑर्डर

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने Swiggy के साथ पार्टनरशिप की है. इसके जरिए प्री-ऑर्डर मील्स को डिलीवर किया जाएगा. सबसे पहले यह सर्विस 4 स्टेशन्स पहर डिलीवर की जाएगी. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
IRCTC And Swiggy Partnership

IRCTC And Swiggy Partnership: IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने Swiggy के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य IRCTC ई-केटरिंग पोर्टल के जरिए प्री-ऑर्डर मील्स को डिलीवर करना है. ट्रेन में सफर करने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. जिन लोगों को ट्रेन का खाना अच्छा नहीं लगता है वो जल्द ही स्विगी का इस्तेमाल कर अपने लिए खाना ऑर्डर कर पाएंगे. 

IRCTC ने अभी यह कंफर्म नहीं किया है कि यह सर्विस कब से शुरू होगी और किन स्टेशन्स पर उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन यह जरूर कहा है कि यह सर्विस जल्द ही शुरू होगी. IRCTC ने 4 मुख्य रेलवे स्टेशन्स के नाम की लिस्ट जारी की है जहां से यह सर्विस सबसे पहले दी जाएगी जिसमें बेंग्लुरू, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापटन्म शामिल हैं. 

IRCTC के अनुसार, ऑर्डर IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए किए जाएंगे. IRCTC ने प्री-ऑर्डर मील्स के लिए Swiggy के साथ साझेदारी की है. फर्स्ट फेज में चार रेलवे स्टेशनों यानी बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम पर यह सर्विस जारी की जाएगी. Swiggy के साथ ई-कैटरिंग सर्विस जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.''

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब IRCTC ने किसी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है. इससे पहले अक्टूबर 2023 में IRCTC ने Zomato के साथ साझेदारी की थी. इसके जरिए नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में रेलवे स्टेशन पर खाना डिलीवर किया जाता है.

लक्षद्विप में लॉन्च हुआ Swiggy: 
Swiggy ने हाल ही में लक्षद्विप के अगाती आईलैंड पर अपनी सर्विस शुरू की है. यह पहली फूड डिलीवरी सर्विस है जिसने यहां अपनी सर्विस उपलब्ध कराई है. Swiggy ने इसके लिए AFC फ्राइड चिकन, सिटी होटल और मुबारक होटल के साथ हाथ मिलाया है. यहां पर साइकिल के जरिए डिलीवरी की जाएगी. Swiggy ने पहले ऑर्डर पर 50 फीसद (100 रुपये तक) का डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया है.