iQoo Z9 5G First Sale: आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी iQoo Z9 5G की सेल, कीमत 15999 रुपये से शुरू

iQoo Z9 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर आयोजित की जाएगी. इस फोन के साथ कई ऑफर्स दिए जाएंगे, चलिए जानते हैं. 

iQoo Z9 5G First Sale: iQoo Z9 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है और अब इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी. इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की कीमत क्या है, इसके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं. 

iQoo Z9 5G की कीमत: यह फोन दो वेरिएंट में आता है. इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इस फोन को एब्रश्ड ग्रीन और ग्रेफाइन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसे अमेजन iQoo और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा. अमेजन के साथ ICICI और HDFC बैंक के साथ पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

iQoo Z9 5G के फीचर्स: 

  • इसमें Funtouch OS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 दिया गया है. 

  • इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. 

  • यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5जी प्रोसेसर के साथ आता है. 

  • इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

  • इसकी रैम को एक्सटेंडेड रैम फीचर के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. 

  • फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. 

  • फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. 

  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. 

  • इसमें IP54 वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट रेटिंग दी गई है. 

  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.