menu-icon
India Daily

iQOO Z10 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत हर किसी के बजट में

iQOO Z10 Series Launch In India: iQOO Z10 और iQOO Z10x को भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO Z10 Series Launch In India
Courtesy: iQOO

iQOO Z10 Series Launch In India: iQOO Z10 और Z10x को भारत में आ चुका है. यह कंपनी के लेटेस्ट फोन्स हैं. इनके फीचर्स और डिजाइन को लेकर कंपनी पहले से काफी लीक्स दे रही थी और अब आखिरकार इसे पेश कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है. बैंक ऑफर्स भी लॉन्च का हिस्सा हैं.

iQOO Z10 के अलग-अलग मॉडलों की कीमत की बात करें तो 8+128 जीबी स्टोरेज वाला फोन 21,999 रुपये में मिलेगा. वहीं  8+256 जीबी स्टोरेड वाला फोन 23,999 रुपये मिलेगा.वहीं 12+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 25,999 रुपये का मिलेगा. अगर इसके कलर की बात की जाए तो ये ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कर्लस में मिलेगा. इस फोन को खरीदने के लिए बैंक डिस्काउंट के साथ ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर सकेंगे.वहीं इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

iQOO Z10x के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है.  इसके 8 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसके साथ इसे 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iQOO Z10 के फीचर्स: 

यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर काम करता है. 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले इस फोन में मौजूद है. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से यह फोन लैस है. 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है.

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड ब्लास्टर है. इसमें 90W चार्जिंग के साथ 7300mAh की बैटरी दी गई है. 

iQOO Z10x के फीचर्स:

सॉफ्टवेयर और सेल्फी कैमरा वैसा ही है. 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मौजूद है. इसमें 8+256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है. इसमें 44W चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है.