iQOO Neo 7 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. इस फोन की कीमत 31,000 रुपये से कम हो गई है. iQOO Neo 7 Pro को जुलाई 2023 में 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इस फोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं iQOO के इन ऑफर्स के बारे में.
iQOO Neo 7 Pro के ऑफर्स:
वहीं, इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ 2,000 रुपये का अमेजन कूपन डिस्काउंट और 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 30,999 रुपये रह जाती है.
लॉन्च के समय iQOO Neo 7 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये थी. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये थी. ऐसे में देखा जाए तो लॉन्च के समय से इसकी कीमत 7,000 रुपये कम हो गई है.
iQOO Neo 7 Pro के फीचर्स:
इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह प्रीमियम लैदर डिजाइन के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. 8 जीबी और 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. iQoo Neo 7 Pro 5G में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का है.फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.