menu-icon
India Daily

26999 रुपये की शुरुआती कीमत में iQOO Neo 10R लॉन्च, जानें फीचर्स

iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Vivo सब-ब्रांड का लेटेस्ट नियो सीरीज हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. हैंडसेट में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO Neo 10R Launch
Courtesy: iQOO

iQOO Neo 10R Launch: iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Vivo सब-ब्रांड का लेटेस्ट नियो सीरीज हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में आता है. हैंडसेट में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है. यह फोन IP65 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ बनाया गया है. iQOO Neo 10R में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है. इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी है.

iQOO Neo 10R की कीमत: इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है. यह मूननाइट टाइटेनियम और रेजिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी बिक्री Amazon और iQOO India ई-स्टोर पर होगी. फोन की प्री-बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू होगी.

iQOO Neo 10R की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 99 रुपये में 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और इंस्टेंट सेटअप ऑन डिलीवरी मिलेगी. खरीदारों को 2,000 रुपये का बैंक आधारित डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. एलिजिबल बैंक कार्ड के साथ, हैंडसेट को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. प्री-बुक किए गए ग्राहक 18 मार्च से अपना डिवाइस खरीद सकते हैं. बाकी यूजर्स के लिए सेल 19 मार्च से शुरू होगी.

iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशन: 

यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. iQOO Neo 10R एंड्रॉइड 15 पर आधारित है जो Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच (1260 x 2800 पिक्सल) एमोडलेड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट है. इसमें Schott Xensation Up ग्लास प्रोटेक्शन है. यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है. 

iQOO Neo 10R में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का CMOS सेंसर है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, नैविएक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें IP65 रेटेड बिल्ड है. iQOO Neo 10R में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी है.