iQOO Neo 10R India Launch: चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर iQOO Neo 10R की भारत में लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है. इस फोन को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसे रेजिंग ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा.
कंपनी के अनुसार, यह फोन उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो मोबाइल पर गेमिंग करना चाहते हैं या फिर जिन्हें टेक्नोलॉजी से ज्यादा प्यार है. यह फोन दमदार परफॉर्मेंस, बेहद आसान गेमिंग, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ और इमर्सिव डिस्प्ले एक्सपीरियंस के साथ आएगा.
इस फोन में 1.7 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर, 80W फास्ट चार्जिंग और 4K 60FPS रिकॉर्डिंग के साथ-साथ 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो इसे गेमिंग और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए परफेक्ट बनाता है. कंपनी ने भारत में अपना पहला पॉप-अप स्टोर iQOO Arena भी खोला है, जो नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में मौजूद है.
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और यही चिपसेट Realme GT 6, Xiaomi 14 Civi और Poco F6 में भी देखा गया ता. इसमें एंड्रॉइड 15 के साथ फनटच ओएस दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज भी दी जा सकती है. फोन में 6400 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है.
इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपये से कम होगी, जिससे इसका कॉम्पेटीशन Poco F6 के साथ हो सकता है. इस फोन में समान प्रोसेसर दिया गया है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है. iQOO ने पुष्टि की है कि Neo 10R अमेजन इंडिया और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और iQOO के सोशल मीडिया चैनलों, जैसे कि X, Facebook और YouTube के माध्यम से स्ट्रीम किया जाएगा.