Amazon Sale: iQOO Z6 Lite पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, बेहद सस्ते में खरीदने का मौका

Amazon Great Republic Day Sale 2024 सेल लाइव हो चुकी है. प्राइम यूजर्स के लिए सेल को लाइव किया गया है. इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं कैसे.

Shilpa Srivastava

Amazon Great Republic Day Sale 2024 सेल प्राइम यूजर्स के लिए शुरु हो गई है. अगर आप प्राइम यूजर्स हैं तो आप सेल ऑफर्स का लुत्फ उठा सकते हैं. सभी यूजर्स के लिए यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू जाएगी. इस दौरान वैसे तो कई फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन यहां हम आपको एक सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं. iQOO Z6 Lite को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में. 

iQOO Z6 Lite की कीमत और ऑफर्स:
iQOO Z6 Lite 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

अगर आप फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो हर महीने 630 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा. इसे मिस्टिक नाइट और स्टेलर ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. इस वेरिएंट में चार्जर भी साथ दिया जा रहा है. ऐसे में आपको इसके लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

iQOO Z6 Lite के फीचर्स:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC से लैस है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.58 इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. फोन को फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8.3 घंटे तक का गेमिंग टाइम दे सकती है. वहीं, इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह एंड्रॉइड 12 पर काम करता है.