menu-icon
India Daily

iQOO 13 vs iQOO 12: कहीं पुराने पैकेट में तो नहीं किया नया धमाका, जानें दोनों फोन्स में क्या है अंतर

iQOO 13 vs iQOO 12: iQOO ने भारत में अपना पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कई नए फीचर्स के साथ iQOO 12 से बेहतर है. अगर आप iQOO के नए फ्लैगशिप को खरीदने का सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि यह iQOO 12 से कैसे अलग है, तो यहां हम आपको इसके मेन अंतर बताएंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO 13 vs iQOO 12
Courtesy: iQOO

iQOO 13 vs iQOO 12: iQOO के सब-ब्रांड ने आखिरकार अपना पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन iQOO 13 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो iQOO 12 से बेहतर हैं. अगर आप iQOO के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन जानना चाहते हैं कि iQOO 12 से यह कैसे अलग है, तो यहां हम आपको बताएंगि कि iQOO 13 कैसे iQOO 12 से बेहतर है.

iQOO 13 vs iQOO 12: डिजाइन और डिस्प्ले- iQOO 13 का डिजाइन पिछले मॉडल iQOO 12 जैसा ही रखा गया है, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे और प्रीमियम लुक देते हैं. iQOO 13 थोड़ा बड़ा और भारी है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं. जबकि iQOO 12 में केवल IP64 रेटिंग थी. इसके अलावा, iQOO 13 में एक नया एनर्जी हेलो एलईडी लाइट फीचर भी है जो iQOO 12 में नहीं था.

iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits तक पीक ब्राइटनेस देती है. वहीं, iQOO 12 में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसकी रिजॉल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है.

iQOO 13 vs iQOO 12: परफॉर्मेंस- iQOO 13 में क्वालकॉम का 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है जो 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसमें iQOO का Q2 चिप भी है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. वहीं, iQOO 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो अब थोड़ा पुराना हो गया है. इसलिए, iQOO 13 की परफॉर्मेंस iQOO 12 से कहीं ज्यादा तेज, स्मूथ और एफिशियंट है.

iQOO 13 vs iQOO 12: कैमरा- iQOO 13 में 50MP मेन कैमरा (Sony IMX921 सेंसर), 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (Samsung JN1 सेंसर) और 50MP टेलीफोटो लेंस (Sony IMX816 सेंसर) 2x ऑप्टिकल जूम के साथ है. वहीं, iQOO 12 में 50MP मेन कैमरा (OmniVision OV50H सेंसर), 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ है. iQOO 13 में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि iQOO 12 में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो एक अहम अपग्रेड कहा जा सकता है.

iQOO 13 vs iQOO 12: बैटरी- iQOO 13 में 6150mAh की बड़ी बैटरी है, जबकि iQOO 12 में 5000mAh की बैटरी है. दोनों ही फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, लेकिन iQOO 13 में ज्यादा बैटरी क्षमता है, जो इसे ज्यादा देर तक चलने में मदद करती है.

iQOO 13 vs iQOO 12: कीमत- iQOO 13 की भारत में शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है (12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट). वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 12 की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये थी, जो समान स्टोरेज वेरिएंट के लिए थी.