menu-icon
India Daily

iQOO 13 India Launch: आज भारत में दस्तक देगा iQOO 13, फीचर्स के मामले में नहीं किसी से कम!

iQOO 13 India Launch: iQOO 13 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसमें कई 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है. चलिए जानते हैं कि इस फोन के साथ क्या-क्या फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO 13 India Launch
Courtesy: iQOO

iQOO 13 India Launch: iQOO 13 भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्च की तारीख के करीब आते ही, वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने भारतीय वेरिएंट के बारे में और अधिक जानकारी शेयर की है. जैसा कि चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के साथ था, iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट, iQOO की अपनी क्यू2 चिप और LTPO AMOLED डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, iQOO 13 को IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई है जिससे यह धूल और पानी से बचने में मदद करेगा. 

iQOO 13 के संभावित फीचर्स: यह स्मार्टफोन हाल ही में AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 3 मिलियन से ज्यादा प्वाइंट्स मिले जो बेहतर परफॉर्मेंस देता है. गेमिंग के लिए iQOO की क्यू2 चिप और 7000 स्क्वायर मिमी का वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है डिवाइस के टेम्प्रेचर को कंट्रोल्ड रखता है. इसमें LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया गया है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX 921 सेंसर), 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. इसके अलावा, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 4K वीडियो 60fps पर शूट कर सकता है. iQOO 13 में 6,000mAh बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. हालांकि, यह बैटरी चीनी वेरिएंट की 6150mAh से थोड़ी छोटी होगी.

कैमरा मॉड्यूल में Monster Halo लाइटिंग इफ़ेक्ट मिलेगा, जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए डाइनामिक अलर्ट देगा. इसके अलावा, इसे नार्डो ग्रे और लीजेंड एडिशन कलर्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें BMW की लाल, काले और नीले स्ट्राइप्स वाले मैट व्हाइट रियर पैनल का डिजाइन मिलेगा.

iQOO 13 की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) से शुरू होती है और 16GB + 1TB वेरिएंट के लिए CNY 5,199 (लगभग 61,400 रुपये) तक जाती है. भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत इसी रेंज में रहने की संभावना है. iQOO 13 भारत में आज लॉन्च किया जाएगा.