menu-icon
India Daily

iQOO 13 India Launch Date: 3 दिसंबर को लॉन्च होगा ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स देख कॉम्पेटीटर्स के छूटे पसीने

iQOO 13 India Launch Date: iQOO 13 को भारतीय मार्केट में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो फोन को फ्लैगशिप फोन्स को टक्कर देने के लिए परफेक्ट बनाएंगे. इस फोन में क्या-क्या दिया जाएगा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO 13 India Launch Date
Courtesy: Amazon

iQOO 13 India Launch Date: iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन को शानदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम बिल्ड और ऐसे फीचर्स के साथ डिाजइन किया गया है जो किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर दे सकते हैं. फोन का फ्रेम एल्युमिनियम का है और इसका मजबूत ग्लास पैनल्स इसे स्टाइलिश बनाएगा. इसके अलावा, यह IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है.

iQOO 13 का डिस्प्ले 6.82 इंच का LTPO AMOLED है, जो HDR10+ सपोर्ट करता है और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है और यह 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. इससे गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस  बेहद शानदार रहेगा. इसकी स्क्रीन को Schott Xensation Alpha द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल से होने वाली खरोंचों से बचाता है.

iQOO 13 की संभावित डिटेल्स:

फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और एड्रेनो 830 जीपीयू है, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन बनाता है. यह एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसमें 4 मेजर अपडेट्स का वादा किया गया है. iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें तीन 50 मेगापिक्सल लेंस शामिल हैं जिसमें से एक वाइड, एक टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल जूम) और एक अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. इसके अलावा, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. यह स्मार्टफोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और कम रोशनी में भी शानदार फोटोज दे सकता है. 

फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसकी मदद से सिर्फ 30 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है. iQOO 13 में स्टीरियो स्पीकर्स, हाई-रेस ऑडियो और वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसी एडवांस्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं. यह फोन चार कलर्स में उपलब्ध होगा, जिसमें BMW M ब्रांडेड डिजाइन भी शामिल है. इसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये (520 यूरो) होने की संभावना है.