menu-icon
India Daily

सट से कम हो गई iQOO 13 5G की कीमत, अब मिल रहा ₹30 हजार से कम में

Amazon Sale Offers: iQOO 13 5G खरीदने का यह बेस्ट मौका है जिसके साथ आप इस फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे कितने कम में खरीदा जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO 13 5G Discount
Courtesy: iQOO

iQOO 13 5G Discount: Amazon पर आए दिन सेल चलती रहती है और यहां से लोग पैसे बचा सकते हैं. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसे आप काफी कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. iQOO 13 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है जिसे अब पहले से किफायती कीमत में उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं इस फोन पर कितना पैसा कम हो सकता है.

iQOO 13 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है जिसे 11% डिस्काउंट के साथ 54,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपको कीमत ज्यादा लगती है तो हर महीने 2,666 रुपये देकर भी खरीदा जा सकेगा. 

एक्सचेंज और कार्ड ऑफर्स: 

अगर आपका फोन पुराना है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 22,800 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यह फोन 32,198 रुपये में मिल सकता है. कुछ कार्ड्स के साथ 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो जाएगी.

iQOO 13 5G के फीचर्स: 

iQOO 13 एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर चलता है और कंपनी का कहना है कि फोन को चार एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे. इसमें 6.82 इंच 2K (1440x3186 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेनसिटी और 1800nits तक की पीक ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड) है.यह क्वालकॉम के 3nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ भारत में आने वाला दूसरा फोन है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें सोनी IMX921 सेंसर (f/1.88) और OIS और EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सैमसंग JN1 सेंसर (f/2.0) के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और सोनी IMX816 सेंसर (f/1.85) और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (f/2.45) है.

iQOO 13 में 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है. हैंडसेट में एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसका इस्तेमाल अप्लायंसेज को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है, और इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है.