menu-icon
India Daily

IPL 2024: क्रिकेट लवर्स के लिए धमाकेदार प्लान, इतने का रिचार्ज कराने पर मिलेगा 20GB डाटा एकदम फ्री

अगर आप IPL देखते हुए बीच में डाटा खत्म होने के चलते किसी तरह की खलल नहीं चाहते हैं तो कंपनी अपने एक क्रिकेट प्लान में 20 जीबी डाटा एक्स्ट्रा दे रही है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024

Jio Cricket Prepai Plan: IPL 2024 शुरू होने वाला है और सारे क्रिकेट लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो लोग मैच अपने स्मार्टफोन पर देखते हैं उनके लिए इंटरनेट डाटा एक बड़ी परेशानी रहती है. अगर बीच में डाटा खत्म हो जाए तो मैच में खलल पड़ जाती है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो एक कमाल का ऑफर लाई है. जियो ने अपने क्रिकेट प्लान में 20 जीबी डाटा एक्स्ट्रा देना का ऐलान किया है. 

Jio का 749 रुपये का प्लान: कीमत तो आपको पता ही चल है, इसे 749 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है. डाटा की बात करें तो हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 90 दिन की है. पूरी वैधता में इस प्लान में 180 जीबी डाटा मिलेगा. इसके साथ ही 20 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा. कुल मिलाकर इस प्लान में 200 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा. 

डाटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे. जियो की कुछ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा जिसमें JioTV, JioCinema, JioCloud शामिल है. इन तीनों की वैधता भी 90 दिनों की होगी. इसके साथ ही एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसकी वैधता ही 3 महीने की है. 

दो क्रिकेट डाटा प्लान्स भी उपलब्ध:
222 रुपये के प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान जितनी है. इसमें 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है. यह प्लान तब ले सकते हैं जब आपको 749 रुपये खर्च न करने हों और आपके पास पहले से प्लान मौजूद हो. इसमें केवल डाटा मिलता है. वहीं, दूसरा प्लान 49 रुपये का है. इसकी वैधता 1 दिन की है. इसमें 25 जीबी डाटा दिया जाता है.