iPhone SE 4 Launch: iPhone 17 Air के बाद अगर किसी iPhone को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही हैं, तो वह 2025 के Apple फ्लैगशिप नहीं, बल्कि iPhone SE 4 है. लंबे समय से Apple फैंस इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, और अब कई अफवाहों और लीक के कारण इस स्मार्टफोन को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. खासकर, उस तरह के अपडेट्स को लेकर जिनकी चर्चा हो रही है, जैसे FaceID का आना, OLED पैनल, iPhone 14 जैसा डिजाइन आदि शामिल है.
iPhone SE 4 का डिजाइन अपडेट: iPhone SE सीरीज के बारे में सोचते समय अक्सर वह छोटा-सा iPhone ध्यान में आता है, जिसमें मोटे बेजल और स्क्रीन के नीचे TouchID होम बटन होता है. लेकिन इस बार iPhone SE 4 में डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा और इसमें TouchID की जगह FaceID दिया जा सकता है.
कैमरा और डिस्प्ले में बड़ा सुधार: iPhone SE 4 में कैमरा और डिस्प्ले में भी अहम सुधार होने की संभावना है. iPhone SE 3 के 12 मेगापिक्सल कैमरे के मुकाबले, iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो iPhone SE 3 के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले से बड़ा और बेहतर होगा.
प्रोसेसर और रैम: iPhone SE 4 में A18 चिपसेट और 8GB रैम होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह स्मार्टफोन तेज और पावरफुल हो सकता है. इसके अलावा, इसमें Apple Intelligence फीचर भी दिया जा सकता है, जिससे यह iPhone SE सीरीज का सबसे स्मार्ट फोन बन सकता है.
iPhone SE 4 की कीमत: इसकी कीमत की बात करें तो इसे 499 डॉलर (लगभग 44,000 रुपये) से शुरू किया जा सकता है, जो iPhone SE 3 के लॉन्च प्राइस के जितनी है.