Apple की नई तकनीक का मार्केट में भौकाल, जल्द ही आपकी दिल की धड़कन से अनलॉक होगा iPhone!
iPhone New Unlocking System: अगर हम आपसे कहें कि आपका आईफोन पावर बटन, फेसआईडी और टचआईडी से नहीं बल्कि आपकी दिल की धड़कन से अनलॉक होगा, तो क्या आप यकीन करेंगे? विश्वास करना ही पड़ेगा, क्योंकि ऐसा होने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें एक ऐसी तकनीक पर काम किया जा रहा है जो हार्टबीट से डिवाइस अनलॉक करेगा.
iPhone New Unlocking System: Apple फेस आईडी और टच आईडी के अलावा अब एप्पल जल्द ही अपने यूजर्स को एक नई अनलॉकिंग टेक्नोलॉजी देने वाला है. जल्द ही एप्पल यूजर्स अपनी हार्टबीट का इस्तेमाल कर डिवाइस को अनलॉक कर पाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक नया पेटेंट सबमिट किया है जो iPhone डिजाइन के लिए एक नया लेवल साबित हो सकता है जिसमें यूजर्स अपनी हार्टबीट के साथ अपना फोन या बाकी डिवाइस अनलॉक कर पाएंगे.
अभी की बात करें तो यूजर्स अपनी एप्पल वॉच का इस्तेमाल करके बिना पासकोड डालें मैक को अनलॉक कर सकते हैं. जब आपका मैक आपसे अपने एप्पल वॉच के साथ अनलॉक करने के लिए कहता है तो आपको बस एप्पल वॉच के साइड बटन पर डबल-क्लिक करना होता है. आपका पासवर्ड बिना टाइप किए अपने आप दर्ज हो जाता है.
क्या है नए पेटेंट में:
इस पेटेंट से पता चला है कि यह किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए है जिसमें एक इंटीग्रेटेड सेंसर है जो यूजर्स की हार्ट रेट का पता लगाता है. इनका इस्तेमाल करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूजर्स की पहचान या वेरिफिकेशन कर सकता है और डिवाइस को अनलॉक भी कर सकता है.
कैसे काम करेगी यह नई टेक्नोलॉजी:
हर व्यक्ति का हार्ट रेट अलग होता है जिसका इस्तेमाल बायोमेट्रिक पहचान के तौर पर किया जाता है. एप्पल जिस ईसीजी यानी हार्ट रेट तकनीक पर काम कर रहा है वो बायोमेट्रिक के तौर पर ही काम करेगा. इसके जरिए यूजर्स अपनी डिवाइस को जल्दी अनलॉक कर पाएंगे. कहा जा रहा है कि यह फीचर जल्द ही यूजर्स को उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि, एप्पल ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. कहा तो यह भी जा रहा है कि यह तकनीक किसी खास तरह की रिदम पर काम करेगी जो हार्ट रेट से कनेक्टेड होगी.