iPhone पर भी गोला लगाकर कर पाएंगे सर्च, Android वाला धांसू फीचर मिलेगा एप्पल में
Circle To Search Feature: Android का एक कमाल का फीचर अब iPhone में दिया जाएगा. अब एप्पल में सर्किल टू सर्च फीचर भी दिया जाएगा जिससे सर्किल करके कुछ भी सर्च कर पाएंगे.
Circle To Search Feature: एंड्रॉइड का एक लोकप्रिय फीचर सर्किल टू सर्च है जिसे काफी पसंद किया जा रहा था. इस फीचर को कुछ ही फोन्स गैलेक्सी एस24 सीरीज और Pixel 8 सीरीज पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जा रहा था. अब इस फीचर का मजा iPhone में भी मिलना शुरू हो गया है. इसका इस्तेमाल Apple शॉर्टकट के जरिए किया जा सकेगा.
इस फीचर के बारे में गूगल लेंस के डिजाइन मैनेजर Minsang Choi ने बताया है. इन्होंने पोस्ट करते हुए कहा है कि इस फीचर की मदद से आप किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं. इन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "Search your screenshot". इसके लिए लिए यूजर को शॉर्टकट ऐप बनाना होगा. चलिए जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें.
iPhone पर सर्किल टू सर्च इस्तेमाल करने का तरीका:
-
शॉर्टकट ऐप ओपन करें.
-
फिर राइट साइड ऊपर की तरफ + बटन दबाएं.
-
Add Action पर टैप करें.
-
अब सर्च बार में जाकर सर्च करें Take Screenshot
-
इसके बाद सर्च करें Search Image with Lens
-
फिर ऊपर दिए गए Done पर टैप कर दें.
इस शॉर्टकट चलाने के दो तरीके हैं- पहला एक्शन बटन और दूसरा बैक टैप
-
एक्शन बटन केवल iPhone 15 Pro और 15 Pro Max पर उपलब्ध है. अगर आपके पास ये फोन्स हैं तो आपको सेटिंग्स में जाना होगा. फिर एक्शन बटन पर जाकर शॉर्टकट पर टैप करें. फिर Search Image with Lens टैप करें. इसके बाद एक्शन बटन का इस्तेमाल कर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
अगर आपके पास iPhone 15 Pro और 15 Pro Max नहीं हैं, तो आप अपने आईफोन के पीछे टैप करके शॉर्टकट को ट्रिगर कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में, एक्सेसिबिलिटी में जाएं. फिर Touch पर जाएं. फिर Back Tap पर टैप करें. इसके बाद Double/Triple Tap में से किसी एक को सेलेक्ट करें. अब आप शॉर्टकट चलाने के लिए अपने iPhone के पीछे टैप कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल:
जब किसी किसी इमेज को सर्च करना है तो आपको iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में एक्शन बटन का इस्तेमाल करना है और बाकी के फोन्स में बैक टैप का इस्तेमाल करना है. इससे आप पिक्चर को एंड्रॉइड की तरफ सर्च कर पाएंगे.