iPhone 17 Pro Max Leak: अभी तक iPhone 16 सीरीज लॉन्च नहीं हुआ है और iPhone 17 Pro Max के बारे में लीक्स आने शुरू हो गई हैं. प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, 2025 में लॉन्च होने वाला iPhone 17 Pro Max, Apple का अब तक का सबसे एडवांस आईफोन बन सकता है. इसके कुछ फीचर्स की डिटेल्स सामने आई हैं जो एप्पल यूजर्स को कमाल का एक्सपीरियंस भी दे सकती हैं और उन्हें पसंद भी आ सकती हैं.
iPhone 17 Pro Max की सबसे बड़ी खासियत 12GB DRAM होगी. यह 8GB रैम की तुलना में काफी बड़ा और जरूरी अपडेट है. यह फोन बेहद ही पतला बनाया जा सकता है. रैम के अलावा कंपनी इस फोन की ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिट्ज को भी बढ़ा सकती है. इसके अलावा AI बूस्ट फोटो प्रोसेसिंग से लेकर ऑगमेंटेड रिएलिटी एप्लीकेशन्स जैसी एडवांस सुविधाएं भी दी जा सकती हैं.
iPhone 17 Pro Max में एक और बड़ा अपग्रेड दिया जा सकता है. इश फोन में बेहतर कूलिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है. Apple प्रो मैक्स मॉडल में वेपर चैंबर (VC) टेक्नोलॉजी को ग्रेफाइट शीट के साथ मिलाने का प्लान कर रहा है जिससे गर्मी को बेहतर तरह से बाहर किया जा सके. यह हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम ग्रेफाइट शीट से एक कदम आगे है. इसका इस्तेमाल 2025 iPhone मॉडल्स में किए जाने की संभावना है. iPhone 17 Pro Max को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें दूसरे मॉडल्स से बड़ा डिस्प्ले होगा. देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में यह स्ट्रैटजी Apple के लिए फायदेमंद रही है.
iPhone 17 Pro Max के लॉन्च होने में अभी काफी समय तक और तब तक शायद कई और लीक्स सामने आ जाएंगे. इससे पहले हम ये जान लेते हैं कि कंपनी 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इन फोन्स को लेकर भी कई लीक्स सामने आए हैं. इनके बारे में हम आपको इससे पहले कई बार बता चुके हैं. अगर आप एक रीकैप लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
9 सितंबर को लॉन्च से पहले iPhone 16 के सभी लीक्ड फीचर्स की जानकारी मिलेगी यहां