iPhone Air To Launch in 2025: iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट बस कुछ ही दिन दूर है. ये फोन अभी तक लॉन्च भी नहीं हुआ है और लीक्स आईफोन 17 के आने लगे हैं. पिछले काफी समय से iPhone 17 Air को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. Apple अपने 2025 मॉडल पर काम कर रहा है और यह लाइनअप कई मायनों में अहम होगा. रिपोर्ट के अनुसार, Apple अगले साल iPhone 17 Air नाम से एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह मॉडल प्लस मॉडल को रिप्लेस करेगा.
कंपनी ने कुछ साल पहले मिनी मॉडल पेश किया था. यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में सस्ता और कॉम्पैक्ट होता था. इसमें एसई मॉडल से बेहतर फीचर्स दिए जाते थे. इसके बाद भी मिनी बहुत समय तक अपनी पहचान का दबदबा नहीं रख पाया. जब से कंपनी ने प्लस मॉडल लॉन्च किया है तब से मिनी को बंद कर दिया गया है.
जिस तरह से मिनी को बंद करके प्लस मॉडल लाया गया था, उसी तरह से प्लस मॉडल को बंद कर Air मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है. देखा जाए तो Plus मॉडल काफी ज्यादा बड़ा है और लोगों को बहुत पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में हो सकता है कि शायद प्लस मॉडल बंद कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि Apple 2025 iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone 17 Air पेश करने की योजना बना रहा है.
यह काफी पतला हो सकता है. iPhone 17 सीरीज का दूसरा मॉडल एयर होगा. यह स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो हो सकता है. आईफोन 17 एयर एप्पल को मिनी और प्लस वर्जन की तुलना में बेहतर परफॉर्म करता देखा जा सकता है. हालांकि, यह देखना तो दिलचस्प ही रहेगा कि अगर यह खबर सही होती है तो कंपनी को इससे कितना फायदा हो सकता है.