menu-icon
India Daily

Apple का सबसे पतला फोन होगा iPhone 17 Air! लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक

iPhone 17 Air Details Leak: अगर आप नए आईफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको आईफोन 17 एयर के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Air Details Leak

iPhone 17 Air Details Leak: आईफोन 17 एयर इस साल कंपनी की नई सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है. इस फोन के साथ आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल के साथ लॉन्च हो सकता है. एयर मॉडल की बात करें तो इसकी डमी यूनिट एक बार फिर ऑनलाइन सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे पता फोन होगा. 

हाल ही में, एक वीडियो में अन्य मॉडलों के मुकाबले Air वेरिएंट की स्लिमनेस को दिखाया गया था. iPhone 17 सीरीज की डमी यूनिट की लीक हुई फोटोज में फोन कितना पतला है ये दिख रहा है. इसके अलावा फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. 

iPhone 17 Air के संभावित फीचर्स: 

X पर शेयर की गई एक फोटो के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की डमी यूनिट सीरीज के बाकी फोन्स से काफी पतली है. फोटो में सभी चार वेरिएंट के लेफ्ट, राइट और लोअर कॉर्नर दिखाई दे रहे हैं. इस लाइनअप का Air वेरिएंट सबसे पतला है, जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट या साइड बटन के लिए बमुश्किल ही जगह मिली है. इसके सबसे पतले हिस्से पर 5.65mm की मोटाई होने की संभावना जताई गई है.

यह फोन पतला होने के चलते छोटी बैटरी के साथ आ सकता है और इसमें सिंगल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, यह आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट की तरह ही 12 जीबी रैम से लैस हो सकता है. कुओ का कहना है कि एप्पल स्टैंडर्ड iPhone 17 को 12 जीबी रैम के साथ पेश करने का प्लान कर रहा है. 

विश्लेषक ने आगे दावा किया कि अपकमिंग आईफोन 18 लाइनअप के सभी मॉडल में 12 जीबी तक रैम दी जाएगी. इसके 2026 की दूसरी छमाही तक आने की उम्मीद नहीं है. पहले लीक में दावा किया गया था कि आईफोन 17 एयर में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेट रेट दिया जा सकता है. इसके अलावा 6.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा यूनिट दिया जा सकता है. 

यह A18 या A19 चिपसेट पर काम करेगा. वहीं, यह भी टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा. इसकी कीमत $1,299 और $1,500 (लगभग ₹1,09,00 से ₹1,26,000) के बीच हो सकती है.