iPhone 16e First Sale In India: iPhone 16e को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था. फोन में 8 जीबी रैम के साथ ए18 चिपसेट शामिल है. साथ ही यह सिंगल 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा से लैस है. यह फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है. चलिए जानते हैं iPhone 16e की कीमत और ऑफर्स की पूरी डिटेल्स.
iPhone 16e की कीमत भारत में 128GB ऑप्शन के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.
इस फोन को Apple की वेबसाइट के साथ-साथ Apple के अधिकृत रीसेलर से भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर 2,496 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला नो-कॉस्ट EMI ऑफर उपलब्ध है. वहीं, अधिकृत रीसेलर Unicorn iPhone 16e खरीदारों को ICICI, SBI और Kotak Mahindra Bank समेत चुनिंदा कार्ड पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर दे रहा है.
वहीं, Ingram Micro India से इसे खरीदने पर भी कुछ बैंकों के साथ डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा. ICICI बैंक के डेबिट और कार्ड, Kotak Mahindra Bank और SBI के क्रेडिट कार्ड समेत चुनिंदा कार्ड पर 4,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR (1170x2532 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है. डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है. यह 3nm A18 चिपसेट से लैस है, जिसे 512GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. यह iOS 18 पर काम करता है. इसमें कस्टम C1 मॉडेम दिया गया है.
इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेंसर है. यह ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी फीचर के साथ आता है. इसमें 3961mAh की बैटरी है और यह 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.