menu-icon
India Daily

iPhone 16e Sale: इस दिन 10,000 रुपये सस्ता मिलेगा iPhone 16e! इस तरह उठाएं लाभ

Apple ने 19 फरवरी को iPhone 16e लॉन्च किया, जिसकी कीमत भारत में 59,900 रुपये है. Redington ने इसे 10,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया है, जिससे इसकी कीमत 49,900 रुपये हो जाती है. फोन में A18 चिपसेट, 48 मेगापिक्सल कैमरा, यूएसबी-सी पोर्ट और 6.1 इंच ओएलईडी डिस्प्ले है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 16e
Courtesy: Apple

iPhone 16e Sale: Apple ने कुछ ही दिन पहले iPhone 16e को लॉन्च किया था. इस फोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है. इसे 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 28 फरवरी से इस स्मार्टफोन की डिलीवरी और बिक्री भी शुरू हो जाएगी. बिक्री से पहले, Apple के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर Redington ने इस फोन पर कुछ आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है. 

इन ऑफर्स के तहत आप iPhone 16e पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है जिससे फोन की कीमत 49,900 रुपये तक पहुंच जाती है. आइए, जानते हैं कि इस ऑफर का लाभ कैसे उठाया जा सकता है.

Redington के शानदार ऑफर्स: 

Redington ने इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए हैं. ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड धारक इस ऑफर का लाभ उठाकर iPhone 16e की खरीदारी पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं. इससे फोन की कीमत 55,900 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, Redington ने iPhone 16e पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जिससे अगर आपके पास पुराना फोन है, तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं और 6,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू Redington की पॉलिसी और फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी. आप अपनी पुरानी डिवाइस की वैल्यू को पहले से ही चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने पुराने फोन को किसी अन्य प्लेटफॉर्म जैसे Cashify पर भी बेच सकते हैं, अगर आपको वहां बेहतर डील मिलती है.

iPhone 16e: भारत में कीमत

iPhone 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस 128GB मॉडल 59,900 रुपये में मिलेगा, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है.

iPhone 16e के फीचर्स: 

iPhone 16e में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है. इसमें iPhone की सिग्नेचर नॉच है, जिसमें फेस आईडी सिस्टम है. इस बार म्यूट टॉगल को हटाकर नए एक्शन बटन को शामिल किया गया है, और अब यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है, जबकि पहले इसमें लाइटनिंग पोर्ट था.

iPhone 16e में A18 चिपसेट दिया गया है, जो Apple की AI फीचर्स जैसे जेनमोजी, राइटिंग टूल्स चैटजीपीटी इंटीग्रेशन को सपोर्ट करता है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि जल्द ही इसमें विजुअल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलेगा. यह फोन 8GB रैम के साथ आता है, जैसा कि A18 चिपसेट के लिए जरूरी था. हालांकि लॉन्च के समय Apple ने इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन हालिया बेंचमार्क टेस्ट से यह पुष्टि हो गई है.

iPhone 16e में कैमरा सेटअप में भी बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन रियर कैमरा है, जो iPhone 16 का वही सेंसर है, लेकिन छोटा है. इसमें 2x टेलीफोटो (डिजिटल) जूम, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और एचडीआर जैसी फीचर्स हैं. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्छ कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, iPhone 16e 4K रिकॉर्डिंग 60fps तक सपोर्ट करता है.