menu-icon
India Daily

iPhone 16 बनाम Pixel 9: कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां देखें क्या है अंतर

iPhone 16 vs Google Pixel 9: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और इन दोनों फोन्स में से कंफ्यूजन हैं कि कौन-सा खरीदा जाए तो यहां हम आपको इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है, इसकी जानकारी दे रहे हैं. कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां आपको हर बात की क्लैरिटी मिल जाएगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 16 vs Google Pixel 9
Courtesy: Apple & Google

iPhone 16 vs Google Pixel 9: iPhone 16 सीरीज को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस फोन की टक्कर मार्केट में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी S24, वनप्लस 12 और पिक्सल 9 जैसे लोकप्रिय फोन से होगा. आईफोन 16 को गूगल के पिक्सल 9 से भी कंपेयर किया जा रहा है. लोग इन दोनों फोन्स में काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो यहां हम आपको इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है इसकी जानकारी दे रहे हैं.

iPhone 16 बनाम पिक्सल 9: कीमत

iPhone 16 के 128 जीबी मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. Pixel 9 की बात करें तो इसकी कीमत 79,999 रुपये है. यह इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. 

iPhone 16 बनाम Pixel 9: डिस्प्ले

iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इस पर अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड के साथ पंच-होल दिया गया है. वहीं, Pixel 9 में 6.3 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. दोनों ही फोन्स में 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है. इस पर टॉप-एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है.

iPhone 16 बनाम Pixel 9: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

iPhone 16 में 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट के साथ Apple इंटेलिजेंस, AI फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और साथ ही लेटेस्ट iOS 18 दिया गया है. वहीं, Pixel 9 में Tensor G4 चिपसेट लगा है. इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है. यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम करात है. इसमें भी स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है. 

iPhone 16 बनाम Pixel 9: कैमरा

iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है. वहीं, ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. Pixel 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक प्राइमरी 50 मेगापिक्सल वाइड और 48-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है.

iPhone 16 बनाम Pixel 9: बैटरी

Apple ने बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि यह पिछले वर्जन से ज्यादा होगी. वहीं, Pixel 9 में 45W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी है. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.