Delhi Assembly Elections 2025

iPhone 16 Top 5 Features: लॉन्च होने से पहले ही सामने आए iPhone 16 के ये टॉप फीचर्स, आप भी जानें

iPhone 16 सीरीज को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इनमें क्या कुछ दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं. 

India Daily Live

iPhone 16 Top 5 Features: iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के बाद से ही iPhone 16 को लेकर खबरें आना शुरू हो गई थीं. इस नई सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आई हैं जिनसे डिजाइन, कैमरा समेत अन्य फीचर्स की जानकारी मिली है. एक लीक के अनुसार, फोन का डिजाइन कुछ अलग हो सकता है. फोन का रियर पैनल अलग हो सकता है और कैमरा भी कुछ अलग तरह से दिया जा सकता है. यहां हम आपको इसके टॉप 5 संभावित फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. 

डिजाइन: iPhone 16 में नया कैमरा बम्प देखने को मिल सकता है. इसका कैमरा वर्टिकली प्लेस किया जाएगा. इसका कैमरा iPhone X की तरह दिया जा सकता है. इसे पेल येलो, पिंक और ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. वहीं, iPhone 16 Pro को डेजर्ट टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. कुल मिलाकर डिजाइन को काफी अलग किया जा सकता है. 

डिस्प्ले: इन फोन्स का डिस्प्ले भी बड़ा होगा. Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन और Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. साथ ही नया पावर बटन भी दिया जा सकता है. डिस्प्ले का बदलाव केवल प्रो मॉडल्स में होगा. वहीं, iPhone 16 और 16 Plus का डिस्प्ले साइज क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच ही रहेगा. लीक्स के अनुसार, iPhone 16 OLED पैनल्स के साथ पेश किया जा सकता है. 

कैमरा: iPhone 16 मॉडल्स में वर्टिकल कैमरा लेआउट दिया जा सकता है. iPhone 16 Pro मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जो लो लाइट फोटोज क्षमता के साथ आएगा. iPhone 16 Pro और Pro Max में 5x टेलिफोटो लेंस मौजूद होगा जो iPhone 15 Pro Max में भी दिया गया होगा. हालांकि, नए फोन्स में बेहतर स्पैशियल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया जाएगा. 

Generative AI: एप्पल कंपनी 2024 में AI फीचर्स अपने फोन में उपलब्ध कराएगा. कंपनी गूगल से बातचीत कर रही है जिसके साथ वो अपने फोन्स में जेमिनी सपोर्ट देगा. इसके साथ ही कंपनी OpenAI के साथ भी बातचीत में है. इन फीचर्स के साथ यह सीरीज और भी स्मार्ट हो जाएगी. इन सभी फोन्स में नई A18 चिपसेट दिया जाएगा जो पुरानी चिप से काफी तेज होगा. 

iOS 18: इस सीरीज में iOS 18 अपडेट दिया जाएगा. इसमें पहले से बेहतर सिरी समेत कई फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 में नए LLM फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. लेकिन जो AI फीचर्स ऑन-डिवाइस होंगे वो आईफोन 16 सीरीज के लिए ही एक्सक्लूसिव रहेंगे.