iPhone 16 Series Top 5 AI Features: Apple 9 सितंबर 2024 को अपने फॉल इवेंट का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस इवेंट के दौरान आईफोन 16 सीरीज को पेश किया जाएगा. इस सीरीज में 4 फोन शामिल होंगे जिनमें iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं. इस बार के आईफोन में AI इंटीग्रेशन दिया जाएगा. Apple इंटेलिजेंस को छोड़कर, नॉन-प्रो वेरिएंट में भी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए AI फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इन फोन्स के फीचर्स को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं और अब तो इनके लॉन्च का समय भी नजदीक आ रहा है. ऐसे में यहां हम आपको इस सीरीज में टॉप 5 AI फीचर्स क्या हो सकते हैं ये बता रहे हैं.
सिरी ओवरहाल: सिरी का नया लुक और सुनने के दौरान शाइन करता हुआ एनिमेशन, काफी कमाल का है. यह अब और ज्यादा स्मार्ट होने वाला है. यह आपके सवालों को बेहतर तरह से समझेगा और AI का भी इस्तेमाल करेगा.
जेनमोजी: अब आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ अपने खुद के इमोजी बना सकते हैं. ये कस्टम इमोजी आम इमोजी की तरह ही दिखाई देंगी. इससे एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा.
एडवांस्ड सफारी: सफारी में कुछ बेहतरीन अपग्रेड किए जाएंगे. यह वेब पेजों पर अहम जानकारी को हाइलाइट करता है और आर्टिकल्स को समराइज भी करता है. इसका रीडर फीचर काफी अच्छा काम करता है जिसमें समरी और पढ़ने में आसानी के लिए टेबल कंटेंट दिया गया है.
बेहतर कैलकुलेटर और नोट्स: नोट्स ऐप अब मैथ्स के सवालों को तुरंत हल कर सकता है. आप अपने नोट्स को व्यवस्थित रखने के लिए सेक्शन को छोटा कर सकते हैं और जरूरी जानकारी को हाइलाइट कर सकते हैं.
वॉयस ट्रांसक्राइब: यह नया फीचर वॉयस रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदल देता है. यह कॉल रिकॉर्डिंग के साथ भी काम कर सकता है. अगर कोई कॉल रिकॉर्ड की जाती है, तो दूसरे व्यक्ति को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.